बिहार दिवस पर जिला भाजपा कार्यालय में छठ पूजा समिति सम्मेलन आयोजित
रुद्रपुर में एक भारत श्रेष्ठ भारत बिहार दिवस कार्यक्रम के तहत छठ पूजा समिति सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बिहार भाजपा प्रदेश महामंत्री संजय राय थे। दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम...
रुद्रपुर। एक भारत श्रेष्ठ भारत बिहार दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत छठ पूजा समिति सम्मेलन का आयोजन बुधवार को भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित किया गया गया। मुख्य अतिथि के रूप में बिहार के भाजपा प्रदेश महामंत्री संजय राय मौजूद थे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान बिहार प्रदेश महामंत्री संजय राय का भाजपा जिला कार्यालय पहुंचने पर लोगों ने स्वागत किया। वही संजय राय ने छठ पूजा समितियो से संवाद किया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, कार्यक्रम सयोजक पूर्व विधायक किच्छा राजेश शुक्ला, जिला संयोजक राकेश सिंह, किच्छा ग्रामीणमंडल अध्यक्ष मयंक तिवारी, अर्चना राय गजेंद्र प्रजापति, रिपु सुदन मिश्रा आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।