फरीदाबाद में लिव-इन पार्टनर को मार डाला, बेड के अंदर छिपाई बॉडी; बदबू आने पर खुला राज
फरीदाबाद में दिल दहलाने वाली घटना घटी है। एक बेरोजगार शख्स ने अपनी लिव-इन पार्टनर की हत्या कर दी और शव को बेड के अंदर छिपा दिया। पुलिस ने मंगलवार को आरोपी को हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार कर लिया।

फरीदाबाद में दिल दहलाने वाली घटना घटी है। एक बेरोजगार शख्स ने अपनी लिव-इन पार्टनर की हत्या कर दी और शव को बेड के अंदर छिपा दिया। पुलिस ने मंगलवार को आरोपी को हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार कर लिया। महिला का शव शनिवार को जवाहर कॉलोनी में उसके घर में बेड के अंदर सड़ी-गली अवस्था में मिला था। अधिकारियों ने बताया कि 40 वर्षीय महिला सोनिया 10 साल से 49 साल के आरोपी जितेंद्र उर्फ बॉबी के साथ रिलेशनशिप में थी। दोनों के पति और पत्नी की पहले ही मौत हो चुकी थी।
पुलिस ने बताया कि जितेंद्र पहले कपड़ों की एक छोटी सी दुकान चलाता था। आरोपी को क्राइम ब्रांच ने झज्जर के गोछी गांव से गिरफ्तार किया, जिसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया और एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, यह मामला जितेंद्र के मकान मालिक सुरेंद्र सिंह की शिकायत के बाद सामने आया, जो जवाहर कॉलोनी में ही रहते हैं। सिंह ने बताया कि आरोपी एक साल से सोनिया के साथ उनकी प्रॉपर्टी की पहली मंजिल के कमरे में रह रहा था।
शिकायत में कहा गया कि मंगलवार को सिंह को दूसरे किराएदार का फोन आया, जिसने बताया कि जितेंद्र के कमरे से बदबू आ रही है, जोकि बंद था। पुलिस जल्द ही मौके पर पहुंची और सोनिया का सड़ा-गला शव कमरे में एक बेड के अंदर मिला। उसी दिन सारन थाने में मामला दर्ज किया गया। गोपनीय सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मंगलवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान जितेंद्र ने अपना अपराध कबूल कर लिया। उसने खुलासा किया कि उसने अपनी मां को इसके बारे में बताया था।
पुलिस के अनुसार, आरोपी ने बताया कि 21 अप्रैल को सोनिया ने उसकी पिछली शादी से हुई 20 वर्षीय बेटी के बारे में अपमानजनक टिप्पणी की थी, जिसके बाद उसके और सोनिया के बीच बहस हो गई थी। गुस्से में आकर उसने रस्सी से उसका गला घोंट दिया और शव को दो दिनों तक कमरे में ही रखा। अधिकारियों ने बताया कि जब सड़ते हुए शव से बदबू आने लगी तो उसने अगले दो-तीन दिनों तक अगरबत्ती जलाकर उसे छिपाने की कोशिश की। उन्होंने बताया कि जब बदबू बर्दाश्त से बाहर हो गई तो जितेंद्र ने कमरा बंद कर दिया और साथी किराएदारों और मकान मालिक से कहा कि अंदर एक चूहा मर गया है।