Driver Saves Life Bus Accident Averted by Nurse s Quick CPR on NH 74 चलती बस में ड्राइवर को हार्टअटैक से खेत में घुसी बस, नर्स ने सीपीआई देकर बचाई जान, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsDriver Saves Life Bus Accident Averted by Nurse s Quick CPR on NH 74

चलती बस में ड्राइवर को हार्टअटैक से खेत में घुसी बस, नर्स ने सीपीआई देकर बचाई जान

रुद्रपुर में एक रोडवेज बस चालक को दिल का दौरा पड़ा, जिससे बस खंती में गिर गई। हालांकि, बस में सवार 28 यात्रियों में से कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ। एक नर्स ने चालक को सीपीआर देकर उसकी जान बचाई और...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरWed, 30 April 2025 12:56 PM
share Share
Follow Us on
चलती बस में ड्राइवर को हार्टअटैक से खेत में घुसी बस, नर्स ने सीपीआई देकर बचाई जान

रुद्रपुर/ दिनेशपुर हिटी बुधवार सुबह करीब आठ बजे चालक को अचानक दिल का दौरा पड़ने से रोडवेज की बस नेशनल हाईवे 74 पर खेत के किनारे खंती में घुस गयी। इससे बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गयी। गनीमत रही कि बस में सवार 28 यात्रियों में कोई हादसे में गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ। वहीं बस में सवार एक निजी अस्पताल की नर्स ने चालक को कॉडियोपल्मोनरी रिससिटेशन यानी सीपीआर देकर उसकी आपात हालत में जान बचाई। वहीं इसके बाद मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस से उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जानकारी के अनुसार रुद्रपुर डिपो की बस संख्या यूके 08 पीए 2369 बुधवार सुबह हरिद्वार से रुद्रपुर आ रही थी। बताया जा रहा है कि जैसे ही बस एनएच 74 पर जाफरपुर में कंटोपा के पास पहुंची तो बस चालक गुरुविंदर सिंह को अचानक हार्ट अटैक आ गया और बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत की खंती में जा घुसी। वहीं हादसा होता देख आसपास के लोग एकत्र हुए और बस चालक को बाहर निकाला। जबकि सवारियों को आपातकालीन द्वार खोलकर बाहर निकाला गया। वहीं बस में सवार गौतम हॉस्पिटल की नर्स दिव्या कंबोज तुरंत समझ गयी कि चालक को हार्ट अटैक आया है। इस पर उन्होंने तत्काल चालक को सीपीआर दिया और आपात स्थिति में उसकी जान बचाई। इसके बाद 108 एंबुलेंस को बुलाया गया और चालक को जिला अस्पताल उपचार के लिए ले जाया गया। वहीं बस में सवार यात्री विभिन्न माध्यमों से अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।