UP Moradabad Road Accident Car Collided with Parked Tractor Trolley three dead शादी से लौट रही गाड़ी खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से भिड़ी, भीषण सड़क हादसे में तीन की मौत, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsUP Moradabad Road Accident Car Collided with Parked Tractor Trolley three dead

शादी से लौट रही गाड़ी खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से भिड़ी, भीषण सड़क हादसे में तीन की मौत

मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा में विवाह समारोह से लौट रहे लोगों की ऑल्टो कार बुधवार की सुबह लगभग 2:00 बजे कोतवाली क्षेत्र के गांव सरकड़ा परम के निकट करनपुर रतुपुरा मार्ग पर सड़क के किनारे खड़ी ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, मुरादाबादWed, 30 April 2025 12:49 PM
share Share
Follow Us on
शादी से लौट रही गाड़ी खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से भिड़ी, भीषण सड़क हादसे में तीन की मौत

मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा में शादी से लौट रही एक कार भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गई। हादसे में तीन की मौत हो गई। गाड़ी सवार एक शादी से लौट रहे थे। देर रात हुए हादसे में घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। बताया जा रहा है कि विवाह समारोह से लौट रहे लोगों की ऑल्टो कार बुधवार की सुबह लगभग 2:00 बजे कोतवाली क्षेत्र के गांव सरकड़ा परम के निकट करनपुर रतुपुरा मार्ग पर सड़क के किनारे खड़ी ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई।

जानकारी के अनुसार दुर्घटना में छह लोग गंभीर घायल हो गए जिनमें से दंपति व पुत्री सहित तीन की मौत हो गई। जबकि तीन लोग चिंताजनक हालत में काशीपुर के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती है। पुलिस को घटना की सूचना दी गई। पुलिस ने बताया कि जनपद बिजनौर के फिना रामपुर थाना शिवाला कला निवासी परिवार कोतवाली क्षेत्र के गांव खाई खेड़ा में विवाह समारोह में शिरकत करने के लिए आया था।

ये भी पढ़ें:UP Top News: बाबा साहब के साथ अखिलेश की आधी तस्‍वीर पर भड़की बीजेपी का प्रदर्शन

बुधवार की सुबह लगभग 3:00 बजे यह परिवार अल्टो कार से घर के लिए वापस चल पड़ा। कार कोतवाली क्षेत्र के गांव सरकड़ा परम के सामने पहुंची तो सड़क के किनारे खड़ी लकड़ी से भरी ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई। दुर्घटना में रामपुर फिना निवासी कविराज पुत्र रघुनंदन सिंह 36 वर्ष, उनकी पत्नी मंजू 34 ,पुत्री आराध्या 11 वर्ष की तत्काल मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दुर्घटना में ताशु पुत्री सतीश 18 वर्ष, लक्ष्य पुत्र कविराज 12 वर्ष और जानू 35 वर्ष गंभीर घायल हो गए।