BL Santosh reached Patna to give edge to BJP Mission 2025 held meeting with RSS leaders and party officials बीजेपी के मिशन 2025 को धार देने पटना पहुंचे बीएल संतोष, संघ नेताओं से लेकर पार्टी पदाधिकारियों संग बैठक, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBL Santosh reached Patna to give edge to BJP Mission 2025 held meeting with RSS leaders and party officials

बीजेपी के मिशन 2025 को धार देने पटना पहुंचे बीएल संतोष, संघ नेताओं से लेकर पार्टी पदाधिकारियों संग बैठक

तीन दिन के बिहार दौरे पर आए बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष का मुख्य लक्ष्य पार्टी के संगठन महापर्व की उपलब्धियों की समीक्षा के साथ भावी संगठनात्मक गतिविधियों का रोडमैप तैयार करना है। नीतीश सरकार में शामिल भाजपा कोटे के मंत्रियों के कामकाज का आकलन कोर ग्रुप की बैठक में करेंगे।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाWed, 30 April 2025 04:19 PM
share Share
Follow Us on
बीजेपी के मिशन 2025 को धार देने पटना पहुंचे बीएल संतोष, संघ नेताओं से लेकर पार्टी पदाधिकारियों संग बैठक

भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष मंगलवार की देर रात पटना पहुंचे। बुधवार को वो आरएसएस के कार्यालय विजय निकेतन में संघ के नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं। इस बैठक में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल सहित तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद हैं। संघ कार्यालय में चल रही बैठक शाम सात बजे तक चलने की संभावना है। तीन दिवसीय दौरे पर बिहार आए बीएल संतोष गुरुवार को बिहार सरकार में शामिल भाजपा कोटे के मंत्री और प्रदेश पदाधिकारियों के साथ भाजपा कार्यालय में बैठक करेंगे।

बताया जा रहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार भाजपा की ओर से चलाई जा रही सांगठनिक गतिविधियों को धार देने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष पटना आए हैं। संतोष के दौरे का मुख्य लक्ष्य संगठन महापर्व की उपलब्धियों की समीक्षा के साथ भावी संगठनात्मक गतिविधियों का रोडमैप तैयार करना है। पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों के साथ ही नीतीश सरकार में शामिल भाजपा कोटे के मंत्रियों के कामकाज से संबंधित प्रदर्शन का आकलन कोर ग्रुप की बैठक में करेंगे। वे अपने दौरे में न केवल सरकार और संगठन के काम की थाह लेंगे, बल्कि संगठन के पदाधिकारियों एवं सरकार के मंत्रियों के साथ भी बात करेंगे।

ये भी पढ़ें:मिशन 2024 पर बीएल संतोष ने बिहार भाजपा को दिया यह टास्क
ये भी पढ़ें:सीएम बनने का सपना देखते रहें, पूरा नहीं होगा; सम्राट चौधरी का तेजस्वी पर तंज
ये भी पढ़ें:लालू मतलब अपराधी, पहले कानून बना जेल भेज देते फिर… तेजस्वी से क्यों भिड़े सम्राट

लोकसभा चुनाव के दौरान जिन छह सीटों पर एनडीए की हार हुई थी, उनसे संबंधित विधानसभा क्षेत्रों में जीत सुनिश्चित करने को लेकर रणनीति बनेगी। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल द्वारा गठित की जाने वाली प्रदेश पदाधिकारियों की टीम पर भी वे मंथन करेंगे। छह जिलों में अभी नए जिलाध्यक्ष का मनोनयन लंबित है। कई जिलों में अभी भी जिला पदाधिकारियों के नाम की घोषणा नहीं हुई है। कुछ मंडल कमेटियां गठित नहीं हुई है। बीएल संतोष गुरुवार को भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश रूंगटा की प्रकाशित पुस्तक अमृतकाल में स्वर्णिम यात्रा पर भारत का विमोचन करेंगे।