हर उद्योग और प्रतिष्ठान पर रहेगा सोलर सिस्टम
Badaun News - केंद्र सरकार ने बिजली मुक्त और सोलर युक्त भारत की ओर कदम बढ़ाया है। पीएम सूर्य घर योजना के तहत घर-घर सोलर सिस्टम लगाने के साथ किसानों के लिए नलकूपों पर भी सोलर सिस्टम लगाया जा रहा है। अब तक 265 सोलर...

बदायूं, संवाददाता। बिजली मुक्त और सोलर युक्त की ओर केंद्र सरकार का कदम है। केंद्र सरकार घर-घर सोलर सिस्टम पहुंचाने के साथ-साथ किसानों के नलकूपों को सोलर सिस्टम से संचालित कर रही हैं। इसके लिए तेज रफ्तार से काम किया जा रहा है। लोग ऑनलाइन आवेदन के लाभ ले रहे हैं। इसे देखते हुए सभी विभागों ने तय कर लिया है किसी भी उद्योग और अस्पताल, शिक्षण संस्थान आदि खोलने के दौरान सोलर सिस्टम को अनिवार्यता कर दी है। जिससे की बिजली की बचत की जा सके और सोलर को इस्तेमाल किया जा सके। विद्युत ऊर्जा की बचत के साथ सोलर ऊर्जा इस्तेमाल पर सरकार का फोकस है।
केंद्र सरकार की ओर से पीएम सूर्य घर योजना अगस्त 2024 में लाई गई है। धरातल पर कार्य शुरू किया गया। जिले को दस हजार का लक्ष्य दिया गया है। जिसमें 265 सिस्टम लगकर संचालित हो चुके हैं और सब्सडी जा चुकी है। वहीं करीब 100 सिस्टम पर कार्य चल रहा है। इस योजना के दस हजार लक्ष्य को पूरा करने के लिए सरकार ने वर्ष 2027 तक का समय दिया है। इस योजना में सरकारी एवं आम व्यक्ति सोलर सिस्टम को लगाकर अनुदान का फायदा ले रहा है। एक किलो वाट से लेकर पांच किलो वाट तक सोलर सिस्टम की व्यवस्था है। वहीं सभी सरकारी बिल्डिंगों पर सोलर सिस्टम को धीरे-धीरे कर अनिवार्यता की जा रही है। यूपी नेडा के जिला परियोजना अधिकारी ने बताया कि पीएम सूर्य योजना को लोग ऑनलाइन आवेदन करें 12 बेंडर लगाने का कार्य कर रहे हैं।
इंसेट
यह मिलेगा अनुदान
किलो वाट अनुदान
एक किलो वाट 45,000
दो किलो वाट 90,000
तीन किलो वाट 1,08,000
चार किलो वाट 1,08,000
पांच किलो वाट 1,08,000
बिजली संचालित नलकूप को योजना
सौर ऊर्जा की ओर सरकार तेज रफ्तार से काम कर रही है। पीएम सूर्य घर योजना के तहत घर-घर जहां सोलर सिस्टम लगाये जा रहे हैं। वहीं किसानों के लिए भी व्यवस्था की गई है। इसमें किसान अपने बिजली से संचालित नलकूपों पर भी पीएम कुसुम योजना के तहत सोलर सिस्टम लगा सकते हैं। वर्ष 2024 से अब तक जिले भर में पीएम कुषम योजना के तहत 265 सोलर नलकूप सिस्टम संचाालित हो चुके हैं।
यहां करें आवेदन
केंद्र सरकार की पीएम सूर्य घर योजना के तहत घर पर सोलर सिस्टम लगवा सकते हैं। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन किया जायेगा। इसके लिए आधार कार्ड के साथ आवेदन किया जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन बेवसाइट https://pmsuryaghar.gov.in पर कर सकते हैं। किसी भी प्रकार की समस्या व शिकायत के लिए बेवसाइट https://upnedasolarsamadhan.in पर कर सकते हैं। इसके अलावा अधिक जानकारी को अधिशासी अभियंता विद्युत अथवा परियोजना अधिकारी यूपीनेडा के मोबाइल नंबर 9415609033 पर ले सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।