Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsSpecial Camp Held Under Dr Ambedkar Comprehensive Service Campaign in Panchayats
सरकार से मिलने वाली सुविधाओं की दी जानकारी
प्रखंड की 15 पंचायत में बुधवार को डॉ. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में सरकार की सुविधाओं की जानकारी दी गई और कुछ आवेदनों का निबटारा भी किया गया। बीडीओ ने...
Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 30 April 2025 07:54 PM
पारू, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रखंड की 15 पंचायत में बुधवार को डॉ. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत विशेष शिविर लगाया गया। इसमें सरकार से मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी दी गई। बीडीओ अजीत कुमार सिंह ने बताया कि इस दौरान शिविर में आए कुछ आवेदनों का निबटारा भी किया गया। प्रखंड बाल विकास परियोजना पदाधिकारी रजनी कुमारी ने कहा कि मई से लेकर जुलाई तक एईएस की संभावना रहती है। इससे बचाव के लिए जागरूक रहना होगा। उन्होंने अभिभावकों से कहा कि अगर किसी बच्चे को शरीर मे ऐंठन, तेज बुखार, सर्दी-खांसी या सुस्त हो तो जल्द नजदीकी अस्पताल ले जाएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।