100 एकड़ जमीन में गेहूं की नाड़ जलकर राख
अज्ञात कारणों से भूसा बनाने के लिए छोड़ी गई गेहूं की नाड़ में आग लग गई। यह हवा चलने के साथ फैलती गई। देखते ही देखते करीब 100 एकड़ जमीन आग की चपेट में

सितारगंज, संवाददाता। अज्ञात कारणों से भूसा बनाने के लिए छोड़ी गई गेहूं की नाड़ में आग लग गई। करीब 100 एकड़ जमीन आग की चपेट में आ गई। किसानों ने ट्रैक्टर से जुताई कर आग पर बमुश्किल काबू पाया। बुधवार को ग्राम मलपुरी में ड्योढ़ार की ओर अज्ञात कारणों से करीब 30 किसानों की 100 एकड़ जमीन में आग लग गई। इससे गेहूं की फसल काटने के बाद भूसा बनाने के लिए छोड़ी गई नाड़ जलकर राख हो गई। किसान बूटा सिंह ने बताया कि तेज हवा चलने के साथ आग की लपटें बढ़ती जा रही थी। बताया कि एक तरफ नहर होने की वजह से आग आगे नहीं बढ़ सकी। वहीं, दूसरी तरफ किसानों ने ट्रैक्टर से जुताई कर आग को आगे बढ़ने से रोक दिया। किसान जनरल सिंह ने बताया कि दोपहर को अज्ञात कारणों से आग लग गई थी। गांव ड्योढ़ार निवासी किसान अंग्रेज सिंह, जसवीर सिंह, बलविंदर सिंह, मेजर सिंह, राजेंद्र सिंह, मुख्तार सिंह, गुरमेज सिंह ने कड़ी मेहनत से आग पर काबू पाया। किसानों ने कहा कि भूसा जलने से मवेशियों के लिए चारा स्टोर नहीं हो पाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।