Traffic Cop Injured in Hit-and-Run Incident in Nand Nagari Delhi बाइक चालक ने ट्रैफिक हवलदार को टक्कर मारी, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsTraffic Cop Injured in Hit-and-Run Incident in Nand Nagari Delhi

बाइक चालक ने ट्रैफिक हवलदार को टक्कर मारी

बिना नंबर प्लेट और हेलमेट बाइक सवार को जांच के लिए रोकने का इशारा किया था

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 30 April 2025 07:57 PM
share Share
Follow Us on
बाइक चालक ने ट्रैफिक हवलदार को टक्कर मारी

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। यमुनापार के नंद नगरी इलाके में एक बाइक सवार ने जांच कर रहे ट्रैफिक पुलिस के हवलदार को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से हवलदार बुरी तरह से जख्मी हो गया। इस बीच मौका पाकर आरोपी फरार हो गया। जख्मी हालत में पीड़ित हवलदर को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने घायल के बयान पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान का प्रयास कर रही है। घायल हुआ ट्रैफिक हलवदार अमित कुमार मूल रूप से यूपी के बागपत का रहने वाला है।

घायल अमित कुमार ने बताया कि वह रविवार शाम टीम के साथ भोपुरा बॉर्डर के पास तैनात था। शाम करीब साढ़े पांच बजे बगैर नंबर प्लेट और बिना हेलमेट के बुलेट सवार युवक को रुकने का इशारा किया। आरोपी ने अमित को टक्कर मारकर फरार हो गया। जख्मीहालत में अमित को अन्य पुलिसकर्मियों ने अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।