Keep dreaming of becoming CM it will not be fulfilled Samrat Chaudhary taunts Tejashwi also reminds him Lalu Raj सीएम बनने का सपना देखते रहें, पूरा नहीं होगा; सम्राट चौधरी का तेजस्वी पर तंज, लालू राज भी याद दिलाया, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Keep dreaming of becoming CM it will not be fulfilled Samrat Chaudhary taunts Tejashwi also reminds him Lalu Raj

सीएम बनने का सपना देखते रहें, पूरा नहीं होगा; सम्राट चौधरी का तेजस्वी पर तंज, लालू राज भी याद दिलाया

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनने का सपना देंखे। उनका सीएम बनने का सपना पूरा नहीं होगा। पटना में पत्रकारों से बातचीत में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा पर आरोप लगाने के पहले तेजस्वी को अपने माता-पिता के शासनकाल को याद करना चाहिए।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSun, 27 April 2025 09:38 PM
share Share
Follow Us on
सीएम बनने का सपना देखते रहें, पूरा नहीं होगा; सम्राट चौधरी का तेजस्वी पर तंज, लालू राज भी याद दिलाया

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनने का सपना देखते रहें, यह पूरा नहीं होगा। रविवार को पटना में पत्रकारों से बातचीत में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा पर आरोप लगाने के पहले तेजस्वी को अपने माता-पिता के शासनकाल को याद करना चाहिए। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव के पिता लालू प्रसाद ने बिहार में अराजकता फैलाने का काम किया था। जदयू नेताओं ने भी स्पष्ट किया है कि किसने गोली चलाई थी। पुलिस की नजर में जो भी अपराधी हैं, उन पर कार्रवाई होगी। हम जाति और धर्म के आधार पर नहीं, बल्कि अपराध के आधार पर कार्रवाई करते हैं। अपराधी आपस में लड़ेंगे, मरेंगे और पुलिस उन्हें जेल भेजेगी।

डिप्टी सीएम ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने इस हमले को लेकर चिंता जाहिर की है। जो भी आतंकवादी इस घटना में शामिल हैं, उन्हें खोज-खोज कर मारा जाएगा, चाहे वे कहीं भी छिपे हों। 1947 में धर्म के आधार पर देश का बंटवारा हुआ था, लेकिन आज भारत में सभी धर्मों के लोग एक साथ रहते हैं। भारत एकजुट होकर आतंकियों का सामना करेगा। चाहे वह किसी भी बिल में क्यों न छिपे हों।

ये भी पढ़ें:लालू परिवार को जनता मौका नहीं देगी,बिहार को सिर्फ लूटा; RJD पर बरसे सम्राट चौधरी
ये भी पढ़ें:बिहार में अब नहीं रहेगा कोई पाकिस्तानी; पहलगाम हमले पर सम्राट चौधरी की दो टूक
ये भी पढ़ें:दो पूर्व CM के बेटे होने के अलावा कोई उपलब्धि नहीं,तेजस्वी पर विजय सिन्हा का तंज

आपको बता दें कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मीडिया एक्स अकाउंट पर लिखा था कि प्रतिदिन पुलिस पर हमले हो रहे है, सीएम अचेत है। प्रदेश के दो डरपोक, बड़बोले, निकम्मे और नकारे उपमुख्यमंत्रियों ने भाजपाई अपराधियों को खुली छूट दे रखी है। दोनों उपमुख्यमंत्री अपराधियों की जाति, चेहरा और बैंक बैलेंस देख कोई व्यक्तव्य देते है अन्यथा कहीं बिल में घुस जाएंगे और पुलिस पिटती रहेगी।