No achievements other than being the son of two former CMs now threatening Vijay Sinha hits back at Tejashwi दो पूर्व CM के बेटे होने के अलावा कोई उपलब्धि नहीं, धमकाना अब... तेजस्वी पर विजय सिन्हा का पलटवार, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़No achievements other than being the son of two former CMs now threatening Vijay Sinha hits back at Tejashwi

दो पूर्व CM के बेटे होने के अलावा कोई उपलब्धि नहीं, धमकाना अब... तेजस्वी पर विजय सिन्हा का पलटवार

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर पलटवार करते हुए डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा कि भ्रष्टाचार के मामले में आरोपी होने और दो भूतपूर्व मुख्यमंत्री के पुत्र होने के अलावा उनकी क्या उपलब्धि है? सरकार में रहते हुए जिन विभागों की जिम्मेदारी उनके पास थी कभी उन विभागों की कोई उपलब्धि सामने क्यों नहीं रखते?

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSun, 27 April 2025 07:53 PM
share Share
Follow Us on
दो पूर्व CM के बेटे होने के अलावा कोई उपलब्धि नहीं, धमकाना अब... तेजस्वी पर विजय सिन्हा का पलटवार

उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने तेजस्वी यादव पर पलटवार करते हुए कहा है कि उनके पास न अध्ययन है, न अनुभव है और न ही सार्वजनिक जीवन के अनुरूप आचरण है। ऐसे लोग आज पीएम और सीएम जैसे दिग्गज राजनेताओं पर अपरिपक्व टिप्पणी करने लगे हैं। भ्रष्टाचार के मामले में आरोपी होने और दो भूतपूर्व मुख्यमंत्री के पुत्र होने के अलावा उनकी क्या उपलब्धि है? सरकार में रहते हुए जिन विभागों की जिम्मेदारी उनके पास थी कभी उन विभागों की कोई उपलब्धि सामने क्यों नहीं रखते? रविवार को जारी बयान में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि देश के तमाम युवा नए विजन और विश्वास के साथ अलग-अलग क्षेत्रों में अपना परचम लहरा रहे हैं।

डिप्टी सीएम ने कहा कि तेजस्वी यादव युवा होकर भी राजद के 'कल्चर' और 'कलेवर' के प्रतिनिधि बने हुए हुए हैं। भ्रष्टाचार और आतंक को समर्थन, अपनी उम्र के बराबर राजनीतिक अनुभव रखने वालों पर अनर्गल टिप्पणी करना, लोगों को डराना, धमकाना उनकी आदत बन गई है। देश पहलगाम में हुए अमानवीय आतंकी हमले के कारण दुखी है। देश ही नहीं दुनिया भर के लोग इस कुकृत्य के लिए पाकिस्तान की भर्त्सना कर रहे हैं। वहीं राजद के लोग जुलूस निकालकर पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी कर रहे हैं। राजद के लोग एनडीए सरकार पर सवाल उठाने से पहले अपने इतिहास और भूगोल की जानकारी सामने रखें।

ये भी पढ़ें:महागठबंधन की सरकार बनी तो शराबबंदी से बाहर होगी ताड़ी, उद्योग बनेगा: तेजस्वी
ये भी पढ़ें:बिहार की 243 विधानसभा में RJD करेगी न्याय सम्मेलन, तेजस्वी ने बताया चुनावी प्लान

आपको बता दें इससे पहले तेजस्वी यादव ने कहा था कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है और मुख्यमंत्री पूरी तरह अचेत नजर आ रहे हैं। साथ ही उन्होंने बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्रियों पर भी निशाना साधा था। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि ये दोनों डरपोक, निकम्मे और नकारे उपमुख्यमंत्री केवल अपराधियों की जाति, चेहरा और बैंक बैलेंस देखकर बयान देते हैं। अगर मामला उनके राजनीतिक फायदे का नहीं होता, तो ये चुप्पी साध लेते हैं, भले ही पुलिसकर्मियों पर हमले होते रहें।