पशु क्रूरता व महिला उत्पीड़न में मधुलिका झा गिरफ्तार, मिला न्याय
गुरुग्राम की मधुलिका झा, जो महिलाओं की सुरक्षा का दावा करती थीं, को यौन उत्पीड़न की साज़िश में गिरफ्तार किया गया है। उनकी गिरफ़्तारी से स्थानीय लोग खुश हैं, क्योंकि यह दिखाता है कि कानून लिंग के आधार...

गुरुग्राम निवासी मधुलिका झा, जो ख़ुद को महिलाओं की सुरक्षा के नाम पर गठित किसी महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष बताती थी, की गिरफ़्तारी से स्थानीय लोगों के बीच ख़ुशी और संतोष की लहर दौर गयी है। इनकी गिरफ़्तारी से न केवल पुलिस अधिकारियों के भयावह चेहरे सामने आये हैं बल्कि महिलाओं के यौन उत्पीड़न जैसे गंभीर अपराधों के मामले में यह सच भी उजागर हुआ है कि ऐसे मामले में किसी ख़ास या एक ही लिंग-पुरुष की संलिप्तता ही शामिल नहीं होती है। मधुलिका झा पर आरोप है कि वह उन महिलाओं के यौन उत्पीड़न की साज़िश रचने में शामिल पायी गयीं जिनकी वह महिला प्रकोष्ठ की प्रधान की हैसियत से संरक्षा और बचाने का दावा करती थी। मामले की शुरुआत सोसायटी के कुत्तों को हटाने और उसके साथ क्रूरता दिखाने के पर सदस्यों के विरोध से हुई। कुत्तों के साथ क्रूर व्यवहार ने आमतौर पर पशुप्रेमियों को झकझोर दिया। इनमें वे लोग ख़ास तौर पर शामिल थे जो अपाहिज जानवरों की देखभाल में सक्रिय रहा करते थे। स्वभाविक रूप से वे जानवरों के प्रति इस क्रूरता के विरुद्ध आगे आए। किंतु सिस्टम की विडंबना कहें कि जिन लोगों ने जानवरों के प्रति प्रेमभाव से प्रेरित होकर क्रूरता से उनकी हिफ़ाज़त के लिए आगे आए वे ही प्रति हिंसा और धमकी के शिकार होने लगे। उन्हें नियंत्रण में लाने के लिए अधिकारियों ने अपने पद का खुलेआम दुरुपयोग करना शुरू कर दिया। हालात इस कदर बिगड़ते चले गये कि खुलासे दर खुलासे शुरू हो गये और यौन हिंसा तक पहुंचने की वारदात सामने आने लगी। नतीजतन पूरे समुदाय में डर की चुप्पी समा गई। पीड़ितों की ओर से वकील ऐश्वर्या सिंह ने कहा कि 'मधुलिका झा की गिरफ़्तारी यह स्पष्ट संकेत है कि न्याय का तराजू लिंग के आधार पर किसी के साथ पक्षपात नहीं कर सकता और न छद्म अधिकारियों को ही बख़्श सकता है. यह मामला क़ानून के समान व्यवहार की महत्ता को संपुष्ट करता है। यह फ़ैसला स्पष्ट संदेश है कि कोई भी व्यक्ति क़ानून को क्षति पहुंचाकर उसके नतीज़े से बच नहीं सकता है। ऐश्वर्या सिंह सुप्रीम कोर्ट, दिल्ली हाईकोर्ट एवं विभिन्न न्यायाधिकरणों में वकालत करती हैं। साथ ही विवाद-पूर्व विमर्श व विवाद को सुलझाने की वैकल्पिक तरीक़ों की क़ानूनी विशेषज्ञ हैं। वे पशु-कल्याण एवं पशु-अधिकार की सजग प्रहरी एवं प्रतिबद्ध सक्रियतावादी हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।