अज्ञात चालक पर केस दर्ज
Farrukhabad-kannauj News - कासगंज के गांव अजीजपुर में एक बाइक-ट्रैक्टर दुर्घटना में दो युवक देवेंद्र और ब्रजेश की मौत हो गई। यह हादसा 21 अप्रैल की रात को हुआ जब दोनों दोस्तों ने एक गेस्ट हाउस से लौटते समय तेज रफ्तार ट्रैक्टर से...

कंपिल, संवाददाता। जनपद कासगंज के गांव अजीजपुर गंजडुडवारा निवासी हवलदार ने दर्ज कराई रिपोर्ट मे कहा कि उसका पुत्र देवेंद्र गांव निवासी साथी अर्जुन के साथ बाइक से 21 अप्रैल की देर शाम कायमगंज कोतवाली के गांव रायपुर स्थिति एक गेस्ट हाउस से दावत खाने गए थे। जहां वापसी में क्षेत्र के गांव मेदपुर निवासी ब्रजेश को बाइक पर बैठाकर घर छोड़ने जा रहा था। मेदपुर गांव के पास ही कंपिल की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार तम्बाकू लदे ट्रैक्टर चालक ने सामने से टक्कर मार दी। जिससे तीनो युवक गंभीर घायल हो गये। ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया।
घायलों को पुलिस ने सीएचसी कायमगंज मे भर्ती करवाया। हालत गंभीर होने पर लोहिया रेफर किया गया। जहाँ डॉक्टरों ने देवेंद्र को मृत घोषित कर दिया। इलाज के दौरान ब्रजेश की भी सैफई में मौत हो गयी। अर्जुन का इलाज निजी नर्सिंग होम मे चल रहा है। एसओं विश्वनाथ आर्या ने बताया मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।