गेहूं खरीद के लिए किसानों के घर-घर संपर्क कर रहे अफसर
Gangapar News - गेंहू खरीद के लिए किसानों के घर -घर संपर्क कर रहे अधिकारी मेजा। गेंहू खरीद केन्द्रों पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ है, विभागीय अधिकारियों के निर्देश पर
गेहूं खरीद केन्द्रों पर सन्नाटा पसरा हुआ है, विभागीय अधिकारियों के निर्देश पर अब विपणन विभाग के अधिकारी व अन्य सरकारी संस्थाओं के जिम्मेदार किसानों के घर पहुंच गेहूं की खरीद करने में पूरी तरह जुट गए हैं। अब तक विपणन विभाग के केन्द्र मेजा खास में सबसे अधिक गेहूं की खरीद की जा चुकी है। यहां क्रय केन्द्र की प्रभारी शिखा पांडेय ने बताया कि 10 हजार क्विंटल गेहूं की खरीद लक्ष्य के सापेक्ष उन्होंने 51 किसानों से 5276 क्विंटल गेहूं की खरीद कर रखी है। इस भीषण गर्मी में वह किसानों के घर पहुंच गेहूं की खरीद कर रही हैं। मेजारोड विपणन शाखा के क्रय केन्द्र प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि उनके केन्द्र पर अब तक 36 सौ क्विंटल गेहूं की खरीद हो चुकी है। विपणन शाखा के चपरतला क्रय केन्द्र प्रभारी ने बताया कि उनके केन्द्र पर 10 हजार क्विंटल के सापेक्ष 45 सौ क्विंटल गेहूं खरीदा जा चुका है। किसानों से संपर्क लगातार कर गेहूं की खरीद की जा रही है। विपणन शाखा के डोरवा बजहा की प्रभारी अर्चना त्रिपाठी ने बताया कि उनके केन्द्र पर 35 किसानों के 2065 क्विंटल गेहूं की खरीद हो चुकी है। गेहूं खरीद के लिए वह गांव गांव पहुंच किसानों से मिलकर गेहूं की खरीद कर रही हैं। उधर साधन सहकारी समिति तेंदुआकला के अध्यक्ष राहुल तिवारी ने बताया कि मार्केट का रेट सरकारी रेट से अधिक है, इसलिए किसान अपना गेहूं घर पर आढ़तियों के हाथ बेच दे रहे हैं। उनके केन्द्र पर अब तक 210 क्विंटल गेंहू की खरीद हो चुकी है। विपणन विभाग के मेजा तहसील में छह केन्द्र बनाए गए हैं। जिनमें बजहा, चपरतला, पथरा, माण्डाखास, मेजारोड, मेजाखास है। इन सभी केन्द्रों के प्रभारी गेहूं खरीद के लिए किसानों से संपर्क कर रहे हैं। बतातें चले कि गेहूं का समर्थन मूल्य सरकार ने 2445 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित कर रखा है। इनमें 20 रुपये साफ-सफाई के लिए दिया जाता है। उधर सरकारी समर्थन मूल्य से अधिक रेट पर आढ़तिए गेहूं की खरीद कर डंप कर लिए हैं। दो महीने बाद ऊॅचे दाम पर बेचने की तैयारी में जुटे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।