छात्र-छात्राओं ने ली सेवा की शपथ
Gangapar News - कौंधियारा। बुधवार को यमुनापार के सड़वा गांव स्थित सृजन इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग पैरामेडिकल साइंस कॉलेज

बुधवार को यमुनापार के सड़वा गांव स्थित सृजन इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग पैरामेडिकल साइंस कॉलेज में रंगारंग कार्यक्रम के बीच वार्षिक लैंप लाइटिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया। नव प्रवेशी बीएससी नर्सिंग एवं एएनएम छात्र-छात्राओं का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। प्राचार्या डा शरनजीत कौर ने शपथ दिलाई। मुख्य अतिथि संस्थान के निदेशक डा अभिजीत भागवत मोहिते ने कहा कि नर्सिंग केवल एक पेशा नहीं, बल्कि मानव की सेवा है। छात्राओं ने शपथ के दौरान नर्सिंग पेशे के नैतिक सिद्धांतों और मरीजों की देखभाल के प्रति अपनी निष्ठा की प्रतिज्ञा ली। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सृजन समूह कि परिचालन निदेशिका कनिका अग्रवाल मौजूद रहीं। कार्यकम में डा अजय पटेल, रीता सिंह आदि रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।