Wild Elephants Cause Trouble on Road Villagers Demand Trenches from Forest Department ट्रेंच कटिंग करने से नहीं आएगा जंगली हाथी,सड़क पर हाथियों के डर से भयभीत होकर गुजरते हैं लोग, Ghatsila Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsWild Elephants Cause Trouble on Road Villagers Demand Trenches from Forest Department

ट्रेंच कटिंग करने से नहीं आएगा जंगली हाथी,सड़क पर हाथियों के डर से भयभीत होकर गुजरते हैं लोग

बहरागोड़ा के सांड्रा पंचायत के लुगाहारा से पानीसोल गांव तक 3 किलोमीटर सड़क पर जंगली हाथियों का आक्रमण बढ़ गया है। ग्रामीणों ने वन विभाग से मांग की है कि सड़क के दोनों तरफ ट्रेंच खोदे जाएं ताकि हाथी...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाWed, 30 April 2025 04:32 PM
share Share
Follow Us on
ट्रेंच कटिंग करने से नहीं आएगा जंगली हाथी,सड़क पर हाथियों के डर से भयभीत होकर गुजरते हैं लोग

बहरागोड़ा।बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के सांड्रा पंचायत अंतर्गत लुगाहारा गांव से पानीसोल गांव तक लगभग 3 किलोमीटर सड़क पर वन विभाग द्वारा ट्रेंच नहीं खोदने से आए दिन जंगली हाथी सड़क पर चले आते हैं।इसमें पानीसोल,लोधोनवनी, लुगाहारा, बाकड़ा समेत कई गांव के लोगों को आना जाना करने में काफी दिक्कत होता है। ग्रामीण संजय महतो, कालीचरण माझी, अलिका महतो, गीता महतो,पारुल महतो, रोहिणी महतो,हाराधन महतो,मंटू महतो, तरुण महतो, बबलू महाली, लालटू महतो,पबन महतो आदि ने कहा की जंगली हाथियों का आक्रमण इन दिनों बहुत बढ़ गया है। उक्त दो किलोमीटर सड़क में वन विभाग द्वारा ट्रेंच नहीं खोदने से जंगली हाथी आसानी से सड़क पर इधर-उधर पार होते हैं या फिर बीच सड़क में घूमते फिरते रहते हैं। इसलिए ग्रामीणों का सुबह से शाम तक आना-जाना करने में काफी डर लगता है। जैसे कभी भी हाथी निकल कर ग्रामीणों के ऊपर आक्रमण कर सकता हैं। बताया गया कि बडशोल में काफी सारे जगह पर वन विभाग द्वारा हाथियों को सड़क पर आर पार ना हो सके इसलिए ट्रेंच खोदा गया है। ग्रामीणों का वन विभाग से मांग है कि जल्द ही इस सड़क के दोनों तरफ में जेसीबी मशीन लगाकर ट्रेंच खोदा जाये ताकि ग्रामीण बिना भयभीत आना जाना कर सके। ऐसा करने से जंगली हाथी सड़क पर नहीं आएंगे बल्कि गांव के बच्चे बुजुर्ग समेत सभी लोगो बिना भयभीत होकर सड़क पर गुजर बसर कर सकेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।