अक्षय तृतीया पर लिया प्रकृति संरक्षण का संकल्प
आदर्श औद्योगिक स्वायत्तता सहकारिता ने अक्षय तृतीया पर एक गोष्ठी आयोजित की, जिसमें प्राकृतिक संसाधनों और पर्यावरण को बचाने का संकल्प लिया गया। श्रम संविदा बोर्ड के अध्यक्ष कैलाश पंत ने जल, जंगल, और...
आदर्श औद्योगिक स्वायत्तता सहकारिता ने बुधवार को अक्षय तृतीया पर गोष्ठी आयोजित की। इस दौरान पौधरोपण के साथ ही प्राकृतिक स्रोतों, झरनो, गधेरो, नालो, जल, जंगल, जमीन और पर्यावरण को बचाने का संकल्प लिया गया। बुधवार को लच्छीवाला गेस्ट हाउस में आयोजित गोष्ठी में श्रम संविदा बोर्ड के अध्यक्ष कैलाश पंत ने कहा कि जल, जंगल, पर्यावरण, प्राकृतिक स्रोतों, झरनों को बचाना और संरक्षित करना हम सभी का नैतिक कर्तव्य है। यह सुरक्षित रहेंगे, तो हमारा जीवन भी सुरक्षित रहेगा। उत्तराखंड को श्रेष्ठ राज्य बनाने की दिशा में हम सबको मिलकर काम करना होगा। नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र नेगी ने आदर्श संस्था के द्वारा चलाए जा रहे कार्यों की सराहना की। आदर्श संस्था की अध्यक्ष आशा कोठारी ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दृढ़ संकल्प के अनुसार प्राकृतिक स्रोतों, झरनों, नालों, गदेरों, जल जंगल जमीन बचाने व पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए सरकार के साथ आम जनता को भी सहभागिता निभानी होगी। उन्होंने कहा कि संस्था ड्रग्स मुक्त उत्तराखंड, महिलाओं के उत्थान, उनके कल्याण के अलावा सामाजिक और रचनात्मक क्षेत्र में निस्वार्थ से हो भावना से निरंतर आगे बढ़कर कार्य कर रही है। उन्होंने सभी को प्राकृतिक स्रोतों, गधेरो, झरनों, जल, जंगल, जमीन को बचाने का संकल्प भी दिलाया। इस दौरान पौधरोपण भी किया गया। मौके पर वन विभाग के एसीएफ ऋषिकेश अनिल रावत, लच्छीवाला रेंज अधिकारी घनानंद उनियाल, थानो रेंज अधिकारी नत्थी लाल डोभाल, आदर्श संस्था के सचिव हरीश कोठारी, भाजपा मंडल अध्यक्ष डोईवाला पकज शर्मा, नवीन चौधरी, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष प्रकाश कोठारी, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष आयुष मल्ल, शोभित उनियाल, पूर्व विश्व विधालय आदर्श सिलेलान, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रेम सिंह पम्मी, पंकज बहुगुणा आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।