One-Day Training on Knowledge Theory for CBSE Teachers Enhances Educational Quality शिक्षा की गुणवत्ता सुधार में प्रशिक्षण होगा मील का पत्थर साबित, Bageshwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsBageshwar NewsOne-Day Training on Knowledge Theory for CBSE Teachers Enhances Educational Quality

शिक्षा की गुणवत्ता सुधार में प्रशिक्षण होगा मील का पत्थर साबित

ज्ञान का सिद्धांत विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया, जिसमें सीबीएसई मान्यता प्राप्त विद्यालयों के शिक्षकों ने भाग लिया। रिसोर्स पर्सन अभिषेक मित्तल ने प्रशिक्षण का शुभारंभ किया और इसे...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरWed, 30 April 2025 04:29 PM
share Share
Follow Us on
शिक्षा की गुणवत्ता सुधार में प्रशिक्षण होगा मील का पत्थर साबित

ज्ञान का सिद्धांत विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। सीबीएसइ मान्यता के विद्यालयों के शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। रिसोर्स पर्सन अभिषेक मित्तल ने दीप प्रज्जवलित कर प्रशिक्षा का शुभारंभ किया। कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के उद्देश्य से यह प्रशिक्षण मील के पत्थर साबित होंगे। कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल परिसर में आयोजित प्रशिक्षण में रिसोर्स पसर्न मित्तल ने विविध प्रशिक्षण गतिविधियों के माध्यम से विषयवस्तु को अत्यंत सरल, प्रभावी तथा प्रेरणादायी रूप में प्रस्तुत किया। प्रधानाचार्य अपर्णा कांडपाल ने मार्गदर्शन किया। उन्होंने इस प्रकार के प्रशिक्षण को शिक्षकों के व्यावसायिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक बताया। भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को प्रोत्साहित करने की बात की। संचालक महेश पांडे ने किया। इस अवसर पर समन्वयक भुवन मेलकानी ने कहा कि यह आयोजन न केवल शिक्षक समुदाय के लिए एक ज्ञानवर्धक अनुभव सिद्ध होगा। बल्कि यह जिले में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता का सशक्त उदाहरण भी बनेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।