Pahalgam Terror Attack Pakistan Tension Russia Supports India on Terrorism Says Together With India पहलगाम हमले के बाद PAK से बढ़े तनाव के बीच रूस का बड़ा बयान, भारत के साथ मिलकर..., India Hindi News - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsPahalgam Terror Attack Pakistan Tension Russia Supports India on Terrorism Says Together With India

पहलगाम हमले के बाद PAK से बढ़े तनाव के बीच रूस का बड़ा बयान, भारत के साथ मिलकर...

भारत-पाक में बढ़े तनाव के बीच रूस के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि उप विदेश मंत्री एंड्री रुडेंको ने भारत के राजदूत विनय कुमार से मुलाकात की। भारत के साथ मिलकर वैश्विक आतंकवादी खतरे का मुकाबला करने के लिए रूस की तत्परता की पुष्टि की गई।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 30 April 2025 03:10 PM
share Share
Follow Us on
पहलगाम हमले के बाद PAK से बढ़े तनाव के बीच रूस का बड़ा बयान, भारत के साथ मिलकर...

India Pakistan Tension: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है। पाकिस्तान को भारत की ओर से जल्द ही हमले का डर सता रहा है, जिसके चलते उसके नेताओं की नींद उड़ी हुई है। इसी वजह से वह अपने मित्र देशों से संपर्क करके समर्थन हासिल करने की कवायद में जुट गया है। चीन, तुर्की जैसे देशों से पाकिस्तान को सपोर्ट मिलता दिख रहा है। इस बीच, भारत को आतंकवाद के मुद्दे पर रूस से समर्थन मिला है।

भारत-पाक टेंशन के बीच रूस के डिप्टी विदेश मंत्री एंड्री रुडेंको ने भारतीय राजदूत विनय कुमार से मुलाकात की और वैश्विक आतंकवादी खतरे का मिलकर मुकाबला करने के लिए रूस की तत्परता की पुष्टि की। रूस के विदेश मंत्रालय ने 'एक्स' पर अपने बयान में कहा, "उप विदेश मंत्री एंड्री रुडेंको ने भारत के राजदूत विनय कुमार से मुलाकात की। भारत के साथ मिलकर वैश्विक आतंकवादी खतरे का मुकाबला करने के लिए रूस की तत्परता की पुष्टि की गई।"

आधिकारिक बयान के अनुसार, अधिकारियों ने मौजूदा द्विपक्षीय मुद्दों और आगामी राजनीतिक संपर्कों के कार्यक्रम के साथ-साथ दक्षिण एशियाई क्षेत्र की सामान्य स्थिति पर चर्चा की, जिसमें कश्मीर में पहलगाम के पास आतंकवादी हमले के बाद नई दिल्ली और इस्लामाबाद के बीच तनाव में वृद्धि शामिल है। दोनों देशों के बीच यह मुलाकात 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों को निशाना बनाकर किए गए आतंकी हमले के बाद हुई है, जिसमें एक नेपाली नागरिक समेत 26 लोग मारे गए थे। पीड़ितों को क्षेत्र के एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल बैसरन घाटी के पास गोली मार दी गई थी।

यह हमला 2019 के पुलवामा हमले के बाद से क्षेत्र में सबसे घातक हमलों में से एक है। पुलवामा हमले में 40 केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) शहीद हो गए थे। आतंकी हमले के बाद भारत ने शुक्रवार को 27 अप्रैल से तत्काल प्रभाव से लंबी अवधि के वीजा, राजनयिक और आधिकारिक वीजा को छोड़कर पाकिस्तानी नागरिकों को जारी किए गए सभी श्रेणियों के वीजा रद्द कर दिए। हालांकि, पाकिस्तानी नागरिकों को जारी किए गए मेडिकल वीजा केवल 29 अप्रैल तक वैध होंगे।

हमले पर गुटेरेस ने की जयशंकर और शरीफ से बात

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने भारत के विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री मुहम्मद शहबाज शरीफ से पहलगाम आतंकवादी हमले को लेकर अलग-अलग बात की है और दोनों देशों के बीच तनाव कम करने के लिए सहयोग का प्रस्ताव किया है। महासचिव कार्यालय ने बुधवार को यहां बताया कि गुटेरेस ने जम्मू-कश्मीर में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की। उन्होंने इन हमलों के लिए कानूनी तरीकों से न्याय और जवाबदेही तय करने के महत्व पर जोर दिया है। महासचिव ने भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव पर भी गहरी चिंता व्यक्त की और ऐसे टकराव से बचने की आवश्यकता पर जोर दिया, जिसके परिणाम दुखद हो सकते हैं। उन्होंने तनाव कम करने के प्रयासों का समर्थन करने के लिए अपना सहयोग देने की पेशकश की। संयुक्त राष्ट्र महासचिव की यह बातचीत कल रात हुई।