NEET Exam Preparations Led by District Magistrate Dr Ashish Chauhan for Fair and Transparent Conduct नीट परीक्षा 4 को होगी , Pauri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsPauri NewsNEET Exam Preparations Led by District Magistrate Dr Ashish Chauhan for Fair and Transparent Conduct

नीट परीक्षा 4 को होगी

4 मई को राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा आयोजित नीट परीक्षा की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान ने अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने परीक्षा को निष्पक्ष और सफलतापूर्वक संपन्न कराने के...

Newswrap हिन्दुस्तान, पौड़ीWed, 30 April 2025 03:59 PM
share Share
Follow Us on
नीट परीक्षा 4 को होगी

4 मई को राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा आयोजित की जा रही नीट परीक्षा की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान ने जिला कार्यालय स्थित एनआईसी कक्ष में अफसरों के साथ बैठक की। उन्होंने परीक्षा को निष्पक्ष, पारदर्शी व सफलतापूर्वक संपंन करवाने को लेकर निर्देश दिए। बताया गया कि इस वर्ष जिले में नीट परीक्षा पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय पौड़ी व गोविंद बल्लभ पंत इंजीनियरिंग कॉलेज, घुड़दौड़ी में होगी। गोविंद बल्लभ पंत इंजीनियरिंग कॉलेज में 265 व पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में 216 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। डीएम ने परीक्षा के दौरान पुलिस विभाग को सभी आवश्यक सुरक्षा व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने, परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 144 का कड़ाई से अनुपालन कराने के निर्देश दिए। बैठक में एडीएम अनिल गर्ब्याल, एएसपी अनूप काला, पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय की सिटी को-ऑर्डिनेटर अनीता बिष्ट, केंद्र अधीक्षक गोविंद बल्लभ पंत इंजीनियरिंग कॉलेज कृष्णकांत सिंह आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।