Wheat Procurement in Full Swing Farmers Opt for Home Weighing Services क्रय केंद्रों पर हो रही तौल, कम आ रहे किसान, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsWheat Procurement in Full Swing Farmers Opt for Home Weighing Services

क्रय केंद्रों पर हो रही तौल, कम आ रहे किसान

Gangapar News - गेहूं क्रय केंद्रों पर हो रही तौल,कम आ रहे किसान-करछना।इन दिनों किसानों की तैयार रवी की मुख्य फसल गेहूं की क्रय केंद्रों पर खरीद की जा रही है।बरदहा स्

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारWed, 30 April 2025 04:00 PM
share Share
Follow Us on
क्रय केंद्रों पर हो रही तौल, कम आ रहे किसान

इन दिनों किसानों की तैयार रवी की मुख्य फसल गेहूं की क्रय केंद्रों पर खरीद की जा रही है। बरदहा स्थित गांधी आश्रम में खुले राजकीय गेहूं क्रय केंद्र पर अभी तक 2900 क्विंटल की खरीदारी की गई। जिसमें मोबाइल सेवा से भी घर पहुंचकर तौल कराई गई। बुधवार को दोपहर तक केंद्र पर एक भी किसान तौल कराने नही पहुंचे। करछना क्षेत्र में किसानों ने मडाई का काम पूरा कर लिया है। साथ ही इस समय शादी विवाह के आयोजन और किसान अपनी जरूरत के हिसाब से घर पर ही तौल करा रहें है। जिसके चलते क्रय केंद्र पर कम किसान पहुंच रहे है। उक्त केंद्र पर पानी और छाया की व्यवस्था भी दिखी। केंद्र पर तैनात एमआई हिमांशू राय ने बताया कि इसबार बहुत कम किसान तौल कराने पहुंच रहे है। क्रय केंद्रों पर पहुंचने वाले किसानों के गेहूं की तौल की जा रही है। सरकार द्वारा निर्धारित 2425 रुपये समर्थन मूल्य की दर से ही क्रय केंद्रों पर खरीदारी की जा रही है। साथ ही सरकार द्धारा घर-घर जाकर किसानों को क्रयकेंद्रों पर तौल कराने और घर पर ही तौल की सुविधा दी जा रही है। उधर कुछ अधिक जरूरतमंद किसानों ने गांवों में कम दाम पर ही क्रेताओं के हाथ गेहूं बेच रहें है। बड़े पैमाने पर खेती करने वाले किसान ट्रैक्टरों पर अनाज लेकर खरीदारी कराने के लिए क्रय केंद्रों पर पहुंच रहे है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।