बाड़ा बनाने पर पिता-पुत्री ने लाठी से पीटा
Kausambi News - कौशाम्बी के कमालपुर गांव में एक अधेड़ व्यक्ति को सुअर बाड़ा बनाने के कारण पिता-पुत्री ने बेरहमी से पीटा। विवाद के दौरान लाठी से प्रहार किया गया, जिससे अधेड़ को चोटें आईं। पुलिस ने घायल की तहरीर पर...
कौशाम्बी, संवाददाता कराारी थाना क्षेत्र के कमालपुर गांव में मंगलवार को सुअर बाड़ा बना रहे अधेड़ को पिता-पुत्री ने बेरहमी से पीट दिया। लाठी से प्रहार किया गया, इससे अधेड़ को चोटें आई। घायल की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
कमालपुर (म्योहर) निवासी हरिहरनाथ पुत्र कल्लू मंगलवार को गांव के बाहर बंजर जमीन पर सुअर बाड़ा बना रहा था। इसका गांव के ही बदलू पुत्र दुलारे व उसकी बेटी सीमा देवी ने विरोध किया। हरिहरनाथ बाड़ा बनाने की जिद पर अड़ा था। इसको लेकर गाली-गलौज हुई और देखते ही देखते पिता-पुत्री ने हरिहरनाथ को लाठी से पीटना शुरू कर दिया। शोर मचने पर गांव के लोग आए तो मामला शांत हुआ। अधेड़ की तहरीर पर पुलिस ने बदलू व उसकी बेटी सीमा देवी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। घायल को मेडिकल के लिए भेजा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।