स्कूटी सवार दो युवकों पर हमला, एक गंभीर
हरिद्वार में सीतापुर फ्लाईओवर के पास तीन लोगों ने लोहे की रॉड से दो युवकों पर हमला कर दिया। इस हमले में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे आईसीयू में भर्ती कराया गया है। शुबम ने पुलिस में तहरीर दी...

हरिद्वार, संवाददाता। सीतापुर फ्लाईओवर के पास सोमवार देररात तीन लोगों ने लोहे की रॉड से स्कूटी स्वार दो युवकों पर हमला कर दिया। घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।। उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया है। कनखल निवासी शुभम ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह 28 अप्रैल की देररात अपने साथी शीतल उर्फ चिन्टू के साथ ज्वापुर में अंग्रेजी शराब की दुकान से काम खत्म कर स्कूटी से घर के लिए आ रहा था। आरोप है कि सीतापुर फ्लाईओवर पर पीछे से स्कूटी पर सवार तीन लोगों ने लोहे की रॉड से हमला कर दिया। इसके बाद वह नीचे गिर गए। तीनों लोगों ने शीतल उर्फ चिन्टू पर कई बार वार कर उसे लहूलुहान कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।