Improvement of Basic Facilities for Tourists in Lansdowne and Mohanchatti पर्यटक स्थलों में बढ़ेंगी सुविधाएं, Pauri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsPauri NewsImprovement of Basic Facilities for Tourists in Lansdowne and Mohanchatti

पर्यटक स्थलों में बढ़ेंगी सुविधाएं

जिले के लैंसडौन और मोहनचट्टी में पर्यटकों की सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए डीएम डा. आशीष चौहान ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। इसमें पेयजल, विद्युत, कूड़ा निस्तारण, पार्किंग, शौचालय और आंतरिक सड़कों...

Newswrap हिन्दुस्तान, पौड़ीWed, 30 April 2025 04:01 PM
share Share
Follow Us on
पर्यटक स्थलों में बढ़ेंगी सुविधाएं

जिले के पर्यटक स्थल लैंसडौन व मोहनचट्टी के आस-पास पर्यटकों को और बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी। डीएम डा.आशीष चौहान ने संबंधित अफसरों को इन पर्यटक स्थलों में पेयजल, विद्युत, कूड़ा निस्तारण, पार्किंग, शौचालय सहित आंतरिक सड़कों के सुदृढ़ीकरण को लेकर विस्तृत कार्ययोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने के निर्देश दिए हैं। डीएम ने बताया कि भविष्य में दोनों क्षेत्रों में पर्यटकों के बढ़ते सम्भावित दबाव को ध्यान में रखते हुए विस्तृत कार्ययोजना के अनुसार डीपीआर तैयार किए जाने की आवश्यकता है। लैंसडौन में पार्किंग की स्थापना के लिए एसडीएम को रणनीतिक व उपयोगी स्थल चिन्हित करने के निर्देश दिए हैं। बताया कि जयहरीखाल क्षेत्र में कूड़ा निस्तारण को लेकर बीडीओ स्तर पर तैयार की जा रही डीपीआर को तकनीकी सलाहकार समिति का गठन करवाते हुए प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध कराने, जयहरीखाल क्षेत्र में बढ़ती बिजली की मांग को देखते हुए विद्युत विभाग के अधिकारियों को विस्तृत कार्य योजना बनाने, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, पेयजल आपूर्ति, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, कूड़ा निस्तारण, हाईटेक शौचालय, स्ट्रीट लाइट आदि को लेकर अफसरों को डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।