अक्षय तृतीया पर धूमधाम से मनाई गई भगवान परशुराम जयंती
चक्रधरपुर में अक्षय तृतीया के अवसर पर परशुराम शक्ति सेना ने भगवान परशुराम जयंती धूमधाम से मनाई। ब्राह्मण समाज के लोगों ने पूजा-अर्चना की और जयघोष के साथ वातावरण भक्तिमय किया। कार्यक्रम में सामाजिक...
चक्रधरपुर।अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर बुधवार को चक्रधरपुर के राजबारी रोड स्थित सुरेश शर्मा के आवास में परशुराम शक्ति सेना के द्वारा भगवान परशुराम जयंती श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर ब्राह्मण समाज के लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया और भगवान परशुराम की पूजा-अर्चना कर आरती एवं पुष्पांजलि अर्पित की। पूजा के उपरांत उपस्थित जनसमुदाय ने भगवान परशुराम की जयघोष के साथ वातावरण को भक्तिमय कर दिया। कार्यक्रम के दौरान सामाजिक एकता और सांस्कृतिक परंपराओं के संरक्षण का संदेश भी दिया गया। मौके पर राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष अशोक षाड़ंगी, भाजपा नेता पवन शंकर पाण्डेय, संजय मिश्रा, विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष जेजे षाड़ंगी, अनूप दुबे, राजू मिश्रा, हरिनारायण शर्मा, प्रमोद पति, कबीर पाण्डेय समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।