यूरोप में पहली तिमाही में 0.4 प्रतिशत की आर्थिक वृद्धि
फ्रैंकफर्ट में यूरोपीय संघ की आर्थिक वृद्धि पहली तिमाही में 0.4 प्रतिशत बढ़ी, जो पिछली तिमाही की 0.2 प्रतिशत से अधिक है। हालांकि, अमेरिका द्वारा यूरोपीय संघ से आयातित वस्तुओं पर 20 प्रतिशत शुल्क लगाने...
Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 30 April 2025 04:01 PM

फ्रैंकफर्ट। यूरोपीय संघ में शामिल देशों की आर्थिक वृद्धि इस साल पहली तिमाही में बढ़कर 0.4 प्रतिशत रही। लेकिन अमेरिकी शुल्क के कारण इसकी भविष्य की संभावनाएं धूमिल होती दिख रही हैं। यूरोपीय संघ की सांख्यिकी एजेंसी यूरोस्टेट द्वारा बुधवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, यूरोक्षेत्र के 20 देशों में सकल घरेलू उत्पाद पहली (जनवरी-मार्च) तिमाही में 0.4 प्रतिशत बढ़ा, जो पिछली (अक्टूबर-दिसंबर 2024) तिमाही की 0.2 प्रतिशत की वृद्धि से अधिक है। हालांकि, दो अप्रैल से यूरोपीय संघ से आयातित वस्तुओं पर अमेरिका ने 20 प्रतिशत शुल्क लगाने की घोषणा की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।