गौशाला को आपूर्ति किये भूसे का भुगतान करने का निर्देश
Kausambi News - गिरधरपुर गढ़ी स्थित गो संरक्षण केंद्र को भूसे का भुगतान नहीं हो सका है। सीवीओ डॉ. अशोक कुमार ने बीडीओ कड़ा को पत्र भेजकर भुगतान करने का निर्देश दिया है। शिकायती पत्र में बताया गया कि 12 लाख 20 हजार...

सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खंड कड़ा के गिरधरपुर गढ़ी स्थित गो संरक्षण केंद्र को किए गए भूसे का भुगतान नहीं हो सका है। मामले को गंभीरता से लेते हुए सीवीओ डॉ. अशोक कुमार ने बीडीओ कड़ा को पत्र भेजकर भुगतान करने का निर्देश दिया है।
सीवीओ को दिए गए शिकायती पत्र में भूसे का भुगतान करने वाली संस्था में सहयोगी इंटर प्राइजेज के ठेकेदार ने बताया कि गिरधरपुर गढ़ी गोशाला में 12 लाख 20 हजार 938 रुपये का भुगतान नहीं हुआ है। सीवीओ ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए बीडीओ कड़ा को पत्र भेजकर भूसा आपूर्ति की धनराशि का भुगतान एक सप्ताह के भीतर करने का निर्देश दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।