देश की 28 फीसदी महिला सांसद और विधायक हैं आपराधिक छवि वाली
-एडीआर संस्था की रिपोर्ट में खुलासा -महिला सांसदों व विधायकों की औसत संपत्ति 20 करोड़

प्रभात कुमार, नई दिल्ली। देशभर की कुल महिला सांसदों और विधायकों में से 28 फीसदी आपराधिक छवि वाली हैं। इसका खुलासा, भारत निर्वाचन आयोग में महिला सांसदों और विधायकों द्वारा पेश हलफनामों के विश्लेषण से हुआ है। हालांकि राजनीति में शिक्षित और समृद्ध महिलाओं की संख्या भी काफी ज्यादा है। वहीं महिला सांसदों व विधायकों की औसत संपत्ति 20 करोड़ से अधिक है। भारतीय चुनाव और राजनीति पर निगरानी रखने वाली संस्था एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफार्म्स (एडीआर) ने भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) में चुनाव के वक्त दाखिल देशभर के कुल 513 महिला सांसदों/ विधायकों में से 512 के हलफनामों का विश्लेषण करके एक रिपोर्ट तैयार की है।
इस रिपोर्ट में कहा गया है कि 143 यानी 28 फीसदी महिला सांसदों /विधायकों के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज है। इतना ही नहीं, इनमें से 78 यानी 15 फीसदी के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। रिपोर्ट के मुताबिक लोकसभा के कुल 75 महिला सांसदों में से 24 यानी 32 फीसदी के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि राज्यसभा में कुल 37 महिला सांसदों में से 10 यानी 27 फीसदी के खिलाफ आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। एडीआर की रिपोर्ट में कहा गया है कि सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के कुल 400 महिला विधायकों में से 109 यानी 27 फीसदी के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं लोकसभा की 75 महिला सांसदों में से 14 यानी 19 फीसदी के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि राज्यसभा के 37 महिला सांसदों में से 7 यानी 19 फीसदी और देश के सभी 400 महिला विधायकों में से 57 यानी 14 फीसदी के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। महिला सांसदों और विधायकों की औसत संपत्ति 20 करोड़ से अधिक एडीआर ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि देशभर में महिला सांसदों/ विधायकों की औसत संपत्ति 20.34 करोड़ रुपये है। रिपोर्ट के अनुसार 512 महिला सांसदों/विधायकों के पास कुल संपत्ति 10 हजार 417 करोड़ रुपये हैं। - 3 फीसदी महिला सांसद/ विधायक हैं अरबपति एडीआर के मुताबिक देशभर में जिन 512 महिला सांसदों/विधायकों के हलफनामों का विश्लेषण किया गया है, उनके से 17 यानी 3 फीसदी अरबपति हैं। लोकसभा की 75 महिला सांसदों में से 6 यानी 8 फीसदी, राज्यसभा के 37 सांसदों में से 3 यानी 8 फीसदी और सभी राज्य विधानसभाओं/केंद्र शासित प्रदेशों की 400 महिला विधायकों में से 8 यानी 2 फीसदी अरबपति हैं। रिपोर्ट के मुताबिक दो महिला सांसदों/ विधायकों के पास 500 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है, जबकि 15 के पास 100 करोड़ रुपये से लेकर 500 करोड़ तक की संपत्ति है। इसी तरह 119 के पास 10 करोड़ रुपये से अधिक और 100 करोड़ रुपये तक की संपत्ति है। जबकि 1 करोड़ से 10 करोड़ के बीच में संपत्ति वाली 271 महिला सांसद /विधायक हैं। इतना ही नहीं, 5 ऐसी भी हैं, जिनकी संपत्ति एक लाख रुपये से भी कम हैं। 71 फीसदी उच्च शिक्षित हैं महिला जनप्रतिनिधि रिपोर्ट में कहा गया है कि देश के कुल 512 महिला सांसद/विधायक में से 363 यानी 71 फीसदी उच्च शिक्षित हैं जो स्नातक या इससे अधिक पढ़ी लिखी हैं, जबकि 125 यानी 24 फीसदी महिला सांसदों/विधायकों की शैक्षणिक योग्यता 5वीं से 12वीं कक्षा के बीच में है। 12 महिला सांसदों/विधायकों ने खुद को केवल साक्षर घोषित किया है। प्रमुख राज्यों में महिला सांसदों/विधायकों की औसत संपत्ति उत्तर प्रदेश- 36 करोड़ रुपये से अधिक आंध्रप्रदेश-74 करोड़ रुपये से अधिक महाराष्ट्र- 29करोड़ रुपये से अधिक हरियाणा- 63 करोड़ रुपये से अधिक बिहार - 10 करोड़ रुपये से अधिक दिल्ली- 8 करोड़ रुपये से अधिक झारखंड- 6 करोड़ रुपये से अधिक उत्तराखंड- 24 करोड़ रुपये से अधिक पश्चिम बंगाल- 4करोड़ रुपये से अधिक मध्य प्रदेश- 4करोड़ रुपये से अधिक गुजरात-16 करोड़ रुपये से अधिक
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।