India Development Council Gifts Food and Supplies to Disabled Students भारत विकास परिषद मंगलम ने दिव्यांगों को भेंट की सामग्री , Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsIndia Development Council Gifts Food and Supplies to Disabled Students

भारत विकास परिषद मंगलम ने दिव्यांगों को भेंट की सामग्री

Prayagraj News - भारत विकास परिषद मंगलम शाखा ने राज अंध विद्यालय में दिव्यांग छात्र-छात्राओं को खाद्य व लेखन सामग्री भेंट की। संरक्षक नागेन्द्र सिंह ने कहा कि दिव्यांग बच्चे प्रतिभा के धनी हैं। इस अवसर पर छात्रा...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजWed, 30 April 2025 08:46 PM
share Share
Follow Us on
भारत विकास परिषद मंगलम ने दिव्यांगों को भेंट की सामग्री

भारत विकास परिषद मंगलम शाखा की ओर से बुधवार को सिविल लाइंस स्थित राज अंध विद्यालय में छात्र-छात्राओं को खाद्य व लेखन सामग्री भेंट गयी। शाखा के संरक्षक नागेन्द्र सिंह ने कहा कि दिव्यांग छात्र-छात्राएं प्रतिभा के धनी हैं। समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्तियों की मदद करना उद्देश्य है। इस मौके पर दृष्टि दिव्यांग छात्रा गुनगुन जायसवाल ने संगीतमय गीत प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रधानाचार्य प्रेमलता सिंह, शिवनंदन गुप्ता, सुनील धवन, प्रो. श्यामल मुखर्जी, जितेन्द्र कुमार, सुधीर द्विवेदी, सचिव सुनील श्रीवास्तव, प्रदीप जायसवाल, जाह्नवी मिश्रा, वीरेन्द्र कपूर, राजन बग्गा, कमल क्रान्ति पांडेय मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।