Prashant Kishor Addresses Massive Rally in Chandam Bihar Focus on Corruption Unemployment and Education अब वोट बच्चों की पढ़ाई और रोजगार के लिए दें, चेहरों के नाम पर नहीं: प्रशांत किशोर, Banka Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBanka NewsPrashant Kishor Addresses Massive Rally in Chandam Bihar Focus on Corruption Unemployment and Education

अब वोट बच्चों की पढ़ाई और रोजगार के लिए दें, चेहरों के नाम पर नहीं: प्रशांत किशोर

चान्दन ( बांका )। निज प्रतिनिधि चान्दन ( बांका )। निज प्रतिनिधि जन सुराज अभियान के तहत प्रशांत किशोर ने बुधवार को बांका जिले के चांदन प्रखंड में एक

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाThu, 1 May 2025 03:35 AM
share Share
Follow Us on
अब वोट बच्चों की पढ़ाई और रोजगार के लिए दें, चेहरों के नाम पर नहीं: प्रशांत किशोर

चान्दन (बांका), निज प्रतिनिधि। जन सुराज अभियान के तहत प्रशांत किशोर ने बुधवार को बांका जिले के चांदन प्रखंड में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। इससे पहले बेलहर, साहेबगंज, कटोरिया, सुईया, भालुआ समेत कई बाजारों में उनका भव्य स्वागत हुआ। हजारों की संख्या में जुटी भीड़ ने उनके काफिले का जोश और समर्थन के साथ स्वागत किया। चांदन बाजार में एम एम के जी उच्च विद्यालय में आयोजित जनसभा में प्रशांत किशोर ने भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और शिक्षा के मुद्दों पर मौजूदा सरकारों पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा,बिहार में आज राशन कार्ड बनवाने से लेकर जमीन की रसीद कटवाने तक, हर सरकारी काम में घूस देना पड़ता है।

अधिकारी और नेता दोनों मिलकर जनता को लूट रहे हैं। इसलिए इस बार वोट किसी चेहरे को देखकर नहीं, बल्कि अपने बच्चों के भविष्य को देखकर दीजिए। जनसभा के दौरान कहा कि दिसंबर 2025 से 60 वर्ष से ऊपर के सभी पुरुषों और महिलाओं को 2000 रुपये की मासिक पेंशन दी जाएगी। 15 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को निजी स्कूलों में भी मुफ्त शिक्षा दी जाएगी; फीस सरकार भरेगी। सरकारी स्कूलों की स्थिति जब तक नहीं सुधरेगी, गरीब बच्चे अंग्रेजी मीडियम स्कूलों में पढ़ सकेंगे। बिहार के युवा अब छठ के बाद रोज़गार के लिए बाहर नहीं जाएंगे; राज्य में ही उन्हें काम मिलेगा। प्रशांत किशोर ने कहा कि जब तक सरकारी स्कूलों का स्तर सुधर नहीं जाता, तब तक सरकार गरीबों के बच्चों की निजी स्कूलों की फीस उठाएगी। “हम चाहते हैं कि गाँव का बच्चा भी अंग्रेजी में पढ़े और बड़े सपने देख सके,” उन्होंने कहा। उन्होंने जनता से अपील की कि वे इस बार जाति, धर्म और चेहरे की राजनीति से ऊपर उठकर अपने परिवार और बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए वोट करें। “अब समय है जनता का राज लाने का, जिसमें फैसला आपका होगा, न कि नेताओं का। सभा के दौरान लगातार उत्साहित जनता ‘जनता का राज और ‘प्रशांत किशोर जिंदाबाद के नारे लगाती रही, जिससे माहौल और भी ऊर्जा से भर गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में जन सुराज पार्टी के जिलाध्यक्ष रविश कुमार समेत प्रखंड और पंचायत अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं की सराहनीय भूमिका रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।