Prashant Kishor Criticizes Nitish Kumar and Modi in Jamui Rally प्रशांत किशोर जमुई में भरी हुंकार, बोले इस बार नीतीश चचा को हटाना है, Jamui Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJamui NewsPrashant Kishor Criticizes Nitish Kumar and Modi in Jamui Rally

प्रशांत किशोर जमुई में भरी हुंकार, बोले इस बार नीतीश चचा को हटाना है

जमुई में जन सुराज उद्घोष यात्रा के तहत प्रशांत किशोर ने जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए और कहा कि अधिकारी और नेता लोगों से रिश्वत ले रहे हैं। मोदी पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईThu, 1 May 2025 03:37 AM
share Share
Follow Us on
प्रशांत किशोर जमुई में भरी हुंकार, बोले इस बार नीतीश चचा को हटाना है

जमुई । नगर संवाददाता जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर जन सुराज उद्घोष यात्रा के तहत बुधवार को जमुई पहुंचे। जहां उन्होंने श्रीकृष्ण सिंह मेमोरियल स्टेडियम में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। जनसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने मुख्य मंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा राजनीतिक हमला बोला और कहा कि नीतीश कुमार भ्रष्टाचार के मुखिया हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में अधिकारी और नेता राशन कार्ड बनाने के लिए दो हजार और जमीन की रसीद कटाने के लिए दस हजार रुपये रिश्वत ले रहे हैं, जिससे आम लोग परेशान हैं। इसके साथ ही प्रशांत किशोर ने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला करते हुए कहा कि मोदी जी बिहार की जनता से वोट लेकर गुजरात में फैक्ट्री लगा रहे हैं।

पूरे देश का पैसा लेकर गुजरात के गांव-गांव में फैक्ट्री लगाई जा रही हैं और जमुई के बच्चे वहां जाकर मजदूरी करने को मजबूर है। उन्होंने जनता से पूछा कि जब वोट आपका है तो फैक्ट्री कहां लगनी चाहिए, गुजरात में या बिहार में, इसके साथ ही प्रशांत किशोर ने जनता से अपील किया कि इस बार उन्हें अपने बच्चों के लिए वोट देना है। इस बार वोट नेता का चेहरा देखकर नहीं, अपने बच्चों का चेहरा देखकर देना है। इस बार वोट जाति धर्म पर नहीं, अपने बच्चों की शिक्षा और रोजगार के लिए देना है। इस बार लालू, नीतीश, मोदी नहीं बल्कि जनता का राज लाना है। वहीं कार्यक्त्रम की अध्यक्षता जन सुराज के जिलाध्यक्ष धर्मदेव यादव ने किया, जबकि मंच संसाधन रूपेश कुमार सिंह ने की। इस मौके पर जिला परिषद सदस्य सह स्टेट कोर कमेटी मुंगेर प्रभारी अनिल साह, महासचिव जमादार सिंह, जिला प्रवक्ता ज्योतिष कुमार, विचार मंच के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिन्हा, राहुल सिंह, संजीव सिंह, गुड़िया कुमारी, प्रियंका कुमारी समेत हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।