138 नेत्र मरीजों की हुई जांच, सर्जरी को लेकर 29 चिह्नित
झारखंड के नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने मोहनपुर दुर्गा माता शिशु विद्या मंदिर में नि:शुल्क मोतियाबिंद सर्जरी शिविर का उद्घाटन किया। इस शिविर का आयोजन 6 मई तक चलेगा, जिसमें 138 मरीजों ने...

गिरिडीह, प्रतिनिधि। झारखंड के नगर विकास व आवास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने बुधवार को टुंडी रोड स्थित मोहनपुर दुर्गा माता शिशु विद्या मंदिर परिसर में लगे शंकर नेत्रालय, बोक्सा ट्रस्ट व उनके द्वारा नि:शुल्क मोतियाबिंद सर्जरी शिविर का उद्घाटन किया। शिविर छह मई तक चलेगा। मंत्री ने उद्घाटन पर शिविर को सफल बनाने की जवाबदेही सहिया दीदी से लेकर 12 पंचायतों के प्रतिनिधियों और वार्ड सदस्यों पर सौंपी। कहा कि सहिया दीदी घर-घर जाती है। उसे यह मालूम रहता है कि किसको आंखों की समस्या है और किस डॉक्टर को दिखाना है। लिहाजा सहिया दीदी से लेकर जनप्रतिनिधि जनता तक जाएं और लगे इस शिविर पर लोगों का भरोसा बढ़ाए।
इसके पूर्व मंत्री ने स्थल चयन पर कहा कि यह गांव प्रदूषण की मार झेला है, इसलिए जब स्थल चयन की बात हुई तो प्रयास किया कि इस सेंटर प्वाइंट पर शिविर लगे, ताकि पूर्वाचंल के लोग भी आ सकें और सुगमता के साथ इसका लाभ उठा सकें। कहा कि शंकर नेत्रालय के सौजन्य से शिविर लगा है। इसके पूर्व गांडेय में इनके सौजन्य से शिविर लगा था, जिसपर सिविल सर्जन से जानकारी प्राप्त की गई तो बताया गया कि शिविर में सभी सर्जरी ऑपरेशन त्रृटिरहित रही है। लिहाजा शंकर नेत्रालय जब इतनी दूर चलकर यह व्यवस्था और सुविधाएं आपके द्वार लेकर आई है तो इसका जरुर लाभ उठाए। उन्होंने भरोसा दिलाया कि यह पहली शिविर है, मांग पर दोबारा शिविर लगाएंगे। मौके पर 20 सूत्री समिति के जिला उपाध्यक्ष सह झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह, सिविल सर्जन डॉ.शिवप्रसाद मिश्रा, एसडीएम सदर श्रीकांत यशवंत विस्पुते, एसडीपीओ जीतवाहन उरावं आदि थे। 138 मरीजों ने उठाया लाभ उद्घाटन पर 138 की संख्या में नेत्र मरीजों ने नामांकन कराया है, जिनकी जांच शंकर नेत्रालय चन्नई की विशेषज्ञ टीम द्वारा की गई। इसमें 29 नेत्र मरीजों को सर्जरी के लिए चयन किया गया, वहीं 38 नेत्र मरीजों को रेफर किया गया। सिविल सर्जन डॉ.शिवप्रसाद मिश्रा ने कहा कि पांच मई से इन मरीजों का सर्जरी शुरु होगा। इसके अलावा नामांकन प्रक्रिया जारी है। कार्यक्रम में काफी संख्या में नेत्र मरीज और लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।