IERT admission apply till 21 may IERT में प्रवेश के लिए अब 21 मई तक करें आवेदन,, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़IERT admission apply till 21 may

IERT में प्रवेश के लिए अब 21 मई तक करें आवेदन,

इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड रूरल टेक्नोलॉजी (आईईआरटी) के नए सत्र 2025-26 में दाखिले के लिए 15 फरवरी से ऑनलाइन आवेदन शुरू है। आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल से बढ़ाकर 21 मई कर दी गई है।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 1 May 2025 08:58 AM
share Share
Follow Us on
IERT  में प्रवेश के लिए अब 21 मई तक करें आवेदन,

इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड रूरल टेक्नोलॉजी (आईईआरटी) के नए सत्र 2025-26 में दाखिले के लिए 15 फरवरी से ऑनलाइन आवेदन शुरू है। आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल से बढ़ाकर 21 मई कर दी गई है। संस्थान के परीक्षा सचिव उमाशंकर वर्मा ने बताया कि अब अलग-अलग पाठ्यक्रमों के लिए 9831 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन पंजीकरण किया है। इसमें डिप्लोमा इंजीनियरिंग के 13 ब्रांच के लिए 8743, डेढ़ वर्षीय डिप्लोमा के लिए 419 और दो वर्षीय मैनेजमेंट के लिए 669 अभ्यर्थियों ने आवेदन के लिए पंजीकरण किया है। डिप्लोमा इंजीनियरिंग की परीक्षा 28 मई को सुबह 10 से एक बजे के मध्य प्रस्तावित है। वहीं, मैनेजमेंट की परीक्षा 30 मई को सुबह 10 से एक बजे के मध्य आईईआरटी में ही होगी। प्रवेश परीक्षा ऑफलाइन मोड में होगी। सभी पाठचक्रमों में 1275 सीटों के सापेक्ष प्रवेश लिए जाएंगे।

रिपोर्ट के अनुसार कहा जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड रूरल टेक्नोलॉजी की इस साल की प्लेसमेंट में 20 स्टूडेंट्स को 2.70 लाख के सालाना पैकेज मिला था। आपको बता दें कि आईईईआरटी इंजीनियरिंग के विभिन्न ब्रांच में डिप्लोमा कोर्स कराता है। सत्र 2025-26 में विभिन्न ब्रांच के लिए बी.टेक प्रथम वर्ष / द्वितीय वर्ष (लेटरल एंट्री) में प्रवेश सूचना इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में बी.टेक, मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बी.टेक, इंस्ट्रूमेंटेशन और कंट्रोल इंजीनियरिंग में बी.टेक, इंडस्ट्रियल और प्रोडक्शन इंजीनियरिंग में बी.टेक, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बी.टेक, सिविल इंजीनियरिंग में बी.टेक में एडमिशन होता है। इंजीनियरिंग के अलावा यहां से दो साल का मैनेजमेंट डिप्लोमा और डेढ़ साल का पोस्ट डिप्लोमा इन कंप्यूटर अप्लीकेशन भी किया जा सकता है।