CISCE ICSE 10th Topper : Sambhavi Jaiswal from Loyola School Jamshedpur Jharkhand achieves 100 percent class 10 topper CISCE ICSE 10th Topper : जमशेदपुर की संभवी ने 100 प्रतिशत अंक लाकर किया देश भर में आईसीएसई टॉप, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़CISCE ICSE 10th Topper : Sambhavi Jaiswal from Loyola School Jamshedpur Jharkhand achieves 100 percent class 10 topper

CISCE ICSE 10th Topper : जमशेदपुर की संभवी ने 100 प्रतिशत अंक लाकर किया देश भर में आईसीएसई टॉप

आईसीएसई 10वीं की परीक्षा में लोयला स्कूल, जमशेदपुर की संभवी जायसवाल सौ फीसदी अंक हासिल कर नेशनल टॉपर बनीं है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तानThu, 1 May 2025 09:01 AM
share Share
Follow Us on
CISCE ICSE 10th Topper : जमशेदपुर की संभवी ने 100 प्रतिशत अंक लाकर किया देश भर में आईसीएसई टॉप

CISCE ICSE 10th Topper : काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एक्जामिनेशन (सीआईएसई) ने बुधवार को आईसीएसई (कक्षा 10) व आईएससी (कक्षा 12) के बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया। देश भर में कक्षा 10वीं में 99.09 और 12वीं में 99.02 फीसदी विद्यार्थी सफल हुए हैं। आईसीएसई और आईएससी दोनों क्लास में लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से अच्छा रहा। आईसीएसई में लड़कियां 99.37 प्रतिशत सफल हुईं और लड़के 98.84 प्रतिशत। आईएसई में लड़कियों का पास प्रतिशत 99.45 फीसदी और लड़कों का पास प्रतिशत 98.64 फीसदी रहा। आईसीएसई 10वीं की परीक्षा में लोयला स्कूल, जमशेदपुर की संभवी जायसवाल सौ फीसदी अंक हासिल कर नेशनल टॉपर बनीं है। पूरे 100 फीसदी मार्क्स लाकर संभवी ने अपने स्कूल और शहर का मान बढ़ाया है।

जमशेदपुर की बेटी शांभवी भविष्य में कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई कर इंजीनियर बनना चाहती हैं। आईसीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा में 100 प्रतिशत अंक हासिल कर देश में टॉप करने वाली शांभवी जायसवाल ने बताया कि यह सफलता बिना कोचिंग के केवल सेल्फ स्टडी के दम पर हासिल की है। हर दिन छोटे-छोटे लक्ष्य तय किए और उन्हें पूरा करने पर ध्यान दिया। जब तक किसी विषय की शंका दूर नहीं होती थी, तब तक वह उसे दोहराती रहती थीं। उनके पिता डॉ. अभिषेक जायसवाल मेहरबाई टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल में रेडियोलॉजी विभाग के प्रमुख हैं, जबकि मां डॉ. ओजस्वी मणिपाल-टाटा मेडिकल कॉलेज में एसोसिएट प्रोफेसर हैं। शांभवी पढ़ाई के साथ-साथ पेंटिंग में भी रुचि रखती हैं।

ICSE 10वीं का रीजन वाइज पास प्रतिशत

उत्तर: 98.78%

पूर्व: 98.70%

पश्चिम: 99.83%

दक्षिण: 99.73%

विदेश: 93.39%

ISC 12वीं का रीजन वाइज पास प्रतिशत

उत्तर: 98.97%

पूर्व: 98.76%

पश्चिम: 99.72%

दक्षिण: 99.76%

विदेश: 100%

पुष्प विहार स्थित कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में बोर्ड के मुख्य कार्यकारी व सचिव डॉ. जोसेफ इमैनुएल ने बताया कि इस बार कक्षा 12वीं का अब तक का सर्वश्रेष्ठ परिणाम आया है। देश-विदेश में सीआईएससीई से संबद्ध 2,803 और आईएससी से संबद्ध 1,460 स्कूल हैं। दिल्ली में केवल एक स्कूल सीआईएससीई बोर्ड का है। एनसीआर में आईसीएसई बोर्ड से संबद्ध 56 स्कूल हैं। इसमें 6,644 छात्रों ने परीक्षा दी थी।

दसवीं में बिहार से 6191 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इनमें 99.40% पास हुए हैं। वहीं, 12वीं में बिहार से 902 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इनमें से 99.78% परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। 10वीं में 99.61% छात्राएं और 99.22% छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। वहीं 12वीं में छात्राओं का उत्तीर्णता प्रतिशत 99.81 और छात्रों का 99.73 रहा।