Electrocution Incident Livestock Killed by Fallen 11000 Volt Wire in Palajori 11 हजार की हाई वोल्टेज तार गिरने से बछड़ा व बकरी की मौत, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsElectrocution Incident Livestock Killed by Fallen 11000 Volt Wire in Palajori

11 हजार की हाई वोल्टेज तार गिरने से बछड़ा व बकरी की मौत

पालाजोरी के दुधानी पंचायत में बुधवार को 11000 वोल्ट का बिजली तार गिरने से नवाब हुसैन के एक बछड़े और बकरी की मौत हो गई। मवेशी मालिक ने बताया कि उसने पहले ही विभाग को तार हटाने के लिए कई बार आवेदन दिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरThu, 1 May 2025 03:37 AM
share Share
Follow Us on
11 हजार की हाई वोल्टेज तार गिरने से बछड़ा व बकरी की मौत

पालोजोरी, प्रतिनिधि। पालाजोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत दुधानी पंचायत के पूर्व मुखिया पति- नवाब हुसैन के एक बछड़े व बकरे की मौत बुधवार सुबह लगभग साढ़े 10 बजे 11000 वोल्ट के बिजली तार गिरने से हो गई। घटना को लेकर बछड़ा व बकरी मलिक नवाब हुसैन ने कहा कि उसके घर के पिछले हिस्से में स्थित बगीचे की चहारदीवारी के अंदर उसके पालतू मवेशी चर रहे थे। उसी दौरान बगीचे के ऊपर से गुजरने वाले 11000 वोल्ट का बिजली तार गिर गया, जिसकी चपेट में आने से वहां चर रहे एक बछड़े व बकरी की मौत करंट की चपेट में आने के कारण हो गई।

इस संबंध में मवेशी मालिक नवाब हुसैन ने कहा कि उसके घर से सटे बगीचे के ऊपर से ही 11 हजार वोल्ट का तार गुजरता है, जो काफी खतरनाक है और हमेशा बड़ी दुर्घटनाओं को आमंत्रित करता है। उक्त तार हटाने के लिए विभाग में कई बार आवेदन भी दिया गया था, लेकिन उसपर कोई सुनवाई नहीं हुई। उसी बीच बुधवार सुबह उक्त हाई वोल्टेज तार गिर जाने से उसके घर के पिछले भाग में चर रहे एक बछड़े व बकरी की मौत तत्काल ही हो गई। नवाब हुसैन ने कहा कि आने वाले दिनों में कोई बड़ी दुर्घटना व अनहोनी ना हो इससे पहले ही विभाग तार यहां से हटाकर दूसरी जगह ले जाए। कहा कि विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण उसके मवेशी की मौत हुई है। मुआवजे की मांग को लेकर विभागीय अधिकारियों को आवेदन सौंपने की बात कही है। पीड़ित ने मामले की जानकारी सारठ विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह को भी दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।