कम गेहूं खरीद में एडीसीओ पर होगी विभागीय कार्रवाई
Rampur News - जिलाधिकारी जोगिन्दर सिंह ने गेहूं खरीद की समीक्षा बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे खरीद में तेजी लाएं और गुणवत्ता की जांच करें। डीएम ने खरीद केंद्रों पर कम खरीद पर नाराजगी जताई और सभी...

जिलाधिकारी जोगिन्दर सिंह ने गेहूं खरीद को लेकर अधिकारियों और सभी एजेंसी के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान जनपद में चल रही गेहूं खरीद की समीक्षा की गई। डीएम ने तहसील स्तरीय अपर जिला सहकारी अधिकारी (एडीसीओ) से गेहूं खरीद के संबंध में जानकारी लेने पर संतोषजनक जवाब न मिलने पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को विभागीय कार्रवाई करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह ने एफसीआई, यूपीएसएस, पीसीयू, पीसीएफ की कम खरीद पर क्रय केंद्र प्रभारियों पर नाराजगी जताते हुए कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी। सभी क्रय केंद्र एजेंसियां को सात दिन में गेहूं की खरीद में प्रगति लाकर लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत गेहूं की खरीद करने के निर्देश दिए।
उन्होंने समस्त एजेंसी के केंद्र प्रभारियों को से कहा कि सभी कांटे एक्टिव करें और किसानों से संपर्क करें। जो किसान क्रय केंद्र पर नहीं आ सकते हैं उनके घर जाकर मोबाइल केंद्र के माध्यम से गेहूं की खरीद को बढ़ायें। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों व केंद्र प्रभारियों को तौल के दौरान गेहूं की गुणवत्ता की जांच करने के भी निर्देश दिये।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।