Tragic Accident Claims Life of Groom s Brother After Wedding Celebration शादी में मिली बाइक से जा रहे दूल्हे के भाई को ट्रोला ने रौंदा, मौत, Hathras Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHathras NewsTragic Accident Claims Life of Groom s Brother After Wedding Celebration

शादी में मिली बाइक से जा रहे दूल्हे के भाई को ट्रोला ने रौंदा, मौत

Hathras News - -कोतवाली सिकंदराराऊ क्षेत्र के गांव नगला जलाल के पास हुआ हादसा -सासनी के युवक की

Newswrap हिन्दुस्तान, हाथरसThu, 1 May 2025 04:05 AM
share Share
Follow Us on
शादी में मिली बाइक से जा रहे दूल्हे के भाई को ट्रोला ने रौंदा, मौत

सिकंदराराऊ, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के कांसगंज रोड पर गांव नगला जलाल के पास बुधवार सुबह ट्रोला ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। युवक अपने भाई की शादी में मिली बाइक को विदा होने के बाद घर लेकर जा रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा ट्रोला व बाइक को अपने कब्जे में लेकर कोतवाली ले गई। वही युवक की मौत से शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। सासनी कोतवाली क्षेत्र के गांव मोहरिया अलीपुर निवासी राहुल कुमार पुत्र अमर सिंह माथुर की शादी मंगलवार को रिंकी निवासी गांव पथरेकी जनपद कासगंज के साथ हुई थी।

बुधवार सुबह बरात विदा होने के बाद दहेज में मिली बाइक को दूल्हे का बड़ा भाई 36 वर्षीय श्रीनिवास अपने घर ले जा रहा था। इस दौरान कासगंज रोड पर गांव नगला जलाल के पास सामने से आ रहे ट्रोला ने बाइक सवार को रौंद दिया, जिसके चलते मौके पर उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी चालक ट्रोला को छोड़कर भाग गया। इधर, हादसे की जानकारी मिलते ही नवविवाहिता रिंकी के परिजन मौके पर आ गए। उन्होंने दहेज में दी गई बाइक को पहचान लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। शादी के अगले दिन ही दूल्हे के भाई की मौत से मातम पसर गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।