तहसील सदर के 11 लेखपालों के कार्यक्षेत्र में किया फेरबदल
Agra News - तहसील सदर में 11 लेखपालों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया गया है। चार लेखपालों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है और प्रशिक्षु लेखपालों को भी तैनाती दी गई है। एसडीएम सदर सचिन राजपूत के निर्देश पर...

तहसील सदर के 11 लेखपालों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया गया है। चार लेखपालों को नवीन तैनाती के साथ अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। ट्रेनिंग से लौटे प्रशिक्षु लेखपालों को भी तैनाती प्रदान की गई है। एसडीएम सदर सचिन राजपूत के निर्देश पर तहसीलदार सदर मान्धाता प्रताप सिंह ने आदेश जारी किया है। लेखपाल राजीव कुमार खसारिया बसई मुस्तकिल, विपिन कुमार को बाद क्षेत्र के अलावा सैमरी का अतिरिक्त प्रभार, नरायन दत्त धनौली के साथ गामरी का भी क्षेत्र देखेंगे। जितेंद्र कुमार चौधरी अंगूठी के अलावा मिढ़ाकुर, प्रदीप शर्मा रोहता के साथ वहेंटा और अवकाश से लौटी आरती शर्मा को चक चाहरम में तैनाती दी गई है।
इसके अलावा फिरोजाबाद से ट्रेनिंग कर आई प्रशिक्षु लेखपाल रवीना धाकड़ को बुढ़ाना उनका पर्यवेक्षण लेखपाल राजीव कुमार खसारिया, श्वेता शर्मा बोदला/कलवारी उनका पर्यवेक्षण लेखपाल जितेंद्र कुमार चौधरी, प्रिया तिवारी विसहरा कलां उनका पर्यवेक्षण लेखपाल दिनेश और चेष्टा शर्मा तनोरानूरपुर का पर्यवेक्षण लेखपाल अजीत सिंह और प्रशिक्षु लेखपाल जान्हवी को संबद्ध राजस्व कार्यालय किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।