आम जनमानस के हित में है वक्फ संशोधन बिल: सिसौदिया
Muzaffar-nagar News - आम जनमानस के हित में है वक्फ संशोधन बिल: सिसौदिया आम जनमानस के हित में है वक्फ संशोधन बिल: सिसौदियाआम जनमानस के हित में है वक्फ संशोधन बिल: सिसौदियाआम

भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सिसौदिया ने कहा कि वक्फ संशोधन बिल आम जनमानस के हित में है। वक्फ बिल पास होने के बाद सरकार वक्फ सम्पत्तियों को चिन्हित कर रही है। ताकि इन संपत्तियों का दुरुपयोग न हो। भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सिसौदिया बुधवार की दोपहर 12.30 बजे गांधी नगर स्थित पार्टी कार्यालस में वक्फ संशोधन बिल जागरूकता गोष्ठी के बाद पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि देशरभर में वक्फ की 52000 सम्पत्तियां हैं। वक्फ में ऐसा हो रहा है कि किसी व्यक्ति ने किसी और की जमीन को अपनी बताकर उसे वक्फ करार दिया। सरकार ने लोकसभा व राज्यसभा में वक्फ संशोधन बिल पास कराकर कानून बनाया है।
उन्होंने आरोप लगाया कि देश में ओवैसी और मल्लिकार्जुन खडगे के पास वक्फ की हजारों करोड़ की सम्पत्ति पर कब्जा है। वक्फ कानून इसलिए बनाया गया था कि गरीब मुस्लिमों और पसमांदा समाज को वक्फ से लाभ मिले लेकिन किसी को कोई लाभ नहीं मिल रहा था। अब यह कानून बनने से वक्फ की सभी सम्पत्तियों की जांच सरकार करा रही है। सरकार ने वक्फ सुधार कानून जागरूकता अभियान शुरू किया है। प्रेसवार्ता मे भाजपा जिलाध्यक्ष डा.सुधीर सैनी, पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री डा.संजीव बालियान, जिला पंचायत अध्यक्ष डा.वीरपाल निर्वाल, शरद शर्मा, संजय गर्ग, अचिन्त मित्तल, पवन अरोरा, समीम अहमद रोक्सी, अमित पटपटिया, प्रशान्त गौतम आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।