Purnia Property Tax Relief 77 679 Properties Assigned Missing Taxes पूर्णिया जिला में 1 लाख 80 हजार प्रापर्टी का मिसिंग लगान, Purnia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsPurnia Property Tax Relief 77 679 Properties Assigned Missing Taxes

पूर्णिया जिला में 1 लाख 80 हजार प्रापर्टी का मिसिंग लगान

-हिन्दुस्तान खास : पूर्णिया, धीरज। पूर्णिया जिला में 1 लाख 80 हजार प्रापर्टी का मिसिंग लगान है। पूर्णिया ईस्ट प्रखंड के अंतर्गत नगर निगम क्षेत्र में

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाThu, 1 May 2025 01:56 AM
share Share
Follow Us on
पूर्णिया जिला में 1 लाख 80 हजार प्रापर्टी का मिसिंग लगान

पूर्णिया, धीरज। पूर्णिया जिला में 1 लाख 80 हजार प्रापर्टी का मिसिंग लगान है। पूर्णिया ईस्ट प्रखंड के अंतर्गत नगर निगम क्षेत्र में सबसे अधिक 86520 मिसिंग लगान है। इससे शहरवासियों को एलपीसी से लेकर होम लोन तक में दिक्कत हो रही है। जनता को राहत देने के लिए नियम को शिथिल करते हुए राजस्व कर्मचारी को लगान निर्धारण के लिए एप्रूव्ड किया गया। पहले कर्मचारी, आरओ के बाद सीओ स्तर पर जाकर काम होता था। इसलिए काफी देरी हो रही थी। पहले सरकार के स्तर पर समाहर्ता की निगरानी में जिले भर में कैंप मोड लगाकर काम करते हुए पिछले पांच दिनों में 77679 प्रापर्टी का लगान निर्धारण किया गया है।

इसके बाद दर्शकों से बेचैन लोगों ने राहत की सांस ली है। सरकार का खजाना भी भरा है। 2024-25 में भू लगान का लक्ष्य 16.89 करोड़ था, लगान निर्धारण में आयी तेजी के बाद 32.60 करोड़ राजस्व जमा हो चुका है। 1989 से नगर निगम क्षेत्र में परेशानी: पूर्णिया शहर के कई वार्डों में जमीन का म्यूटेशन तो हो जाता था लेकिन लगान निर्धारण नहीं हो पा रहा था। 1989 से यह दिक्कत चली आ रही थी। जनता ने कई बार आवाज बुलंद की। सरकार के कानों तक मामला पहुंचा। रेंट रोल निर्धारित करने बाद नियम को शिथिल करते हुए राजस्व कर्मचारी को लगान निर्धारण का अधिकार दिया गया। अब कर्मचारी स्तर से ही लगान निर्धारण एप्रूव हो रहा है। इसी तरह ग्रामीण क्षेत्रों में पंजी टू में जमाबंदी नहीं चढ़ने के कारण दिक्कत हो रही थी। 77679 प्रॉपर्टी का लगान निर्धारित, अभी भी 102361 बांकी: पूर्णिया जिला में कैंप मोड में पिछले पांच दिनों में 77679 प्रापर्टी का लगान निर्धारित कर दिया गया है। पूर्णिया ईस्ट में 15652, केनगर में 10890, भवानीपुर में 7585, अमौर में 6556, रूपौली में 6509, बायसी में 5735, बीकोठी में 5455, डगरूआ में 4732, श्रीनगर में 4349, बैसा में 3478, बनमनखी में 3043, कसबा 2030, धमदाहा में 1530 एवं जलालगढ़ में 135 प्रापर्टी का लगान निर्धारित किया गया। कहां कितना मिसिंग लगान: पूर्णिया ईस्ट सर्कल में सबसे अधिक 86520 लगान मिसिंग है। इसके अलावा केनगर में 11216, भवानीपुर में 8414, अमौर में 8019, रूपौली में 22297, बायसी में 8883, बीकोठी में 10203, डगरूआ में 5159, श्रीनगर में 4870, बैसा में 3584, बनमनखी में 5720, कसबा में 2602, धमदाहा में 2372, जलालगढ़ में 181 लगान मिसिंग है। जिले में कुल 180040 लगान मिसिंग है। बोले अधिकारी: कैंप मोड में पिछले पांच दिनों में 77679 प्रॉपर्टी का लगान निर्धारित किया गया है। यह एक रिकार्ड है। जनता को राहत देने के लिए नियम को भी शिथिल कराया गया है। राजस्व कर्मचारी स्तर से काम हो रहा है। हालांकि, अभी भी 102361 लगान निर्धारण बांकी है। एक सप्ताह में सभी लगान को निर्धारित करने का लक्ष्य रखा गया है। वित्तीय वर्ष 2024 25 में 16 करोड़ का लक्ष्य था जबकि 32 करोड़ भू लगान से जमा हुआ है। -रवि राकेश, अपर समाहर्ता।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।