Relief from Heat in Mau Temperature Drops and Farmers Happy with Weather for Vegetable Cultivation बादलों के आवागमन से धूप-छांव का चला दौर, गर्मी से राहत, Mau Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsRelief from Heat in Mau Temperature Drops and Farmers Happy with Weather for Vegetable Cultivation

बादलों के आवागमन से धूप-छांव का चला दौर, गर्मी से राहत

Mau News - मऊ में बुधवार को मौसम में नरमी आई, जिससे लोगों को गर्मी और लू से राहत मिली। अधिकतम तापमान 37.7 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 25.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। किसान सब्जी की खेती में व्यस्त हैं और मौसम...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊThu, 1 May 2025 01:55 AM
share Share
Follow Us on
बादलों के आवागमन से धूप-छांव का चला दौर, गर्मी से राहत

मऊ। बादलों के बीच धूप-छांव और पूर्वा हवा चलने से बुधवार को भीषण गर्मी और लू से लोगों ने राहत महसूस की। बुधवार को जिले का अधिकतम तापमान मंगलवार की अपेक्षा लगभग एक डिग्री से ज्यादा बढ़कर 37.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं, न्यूनतम तापमान में कुछ वृद्धि दर्ज की गई और 25.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। बाजार में शीतल पेय पदार्थ के साथ ककरी और खीरा की भी बिक्री तेज हो गई है। नगर समेत ग्रामीण अंचलों में अप्रैल महीने के शुरुआती सप्ताह के दौरान भीषण गर्मी के कारण लोग उमस और गर्मी से काफी परेशान हो गए थे।

साथ ही पारा भी 40 डिग्री पार पहुंच गया था, लेकिन पिछले चार-पांच दिनों से तापमान में आई गिरावट के साथ ही हवा में नमी के चलते लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है। बुधवार को अधिकतम तापमान 37.7 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 25.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, सुबह सात बजे से दोपहर 12 बजे तक बादलों के चलते धूप-छांव का भी दौर चलता रहा। वहीं, किसान भी खेती कार्य में जुट गए हैं। उधर, कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि यह मौसम सब्जी की खेती के लिए काफी उत्तम है। मौसम की नरमी से सब्जी किसान खुश मऊ। मौसम के मिजाज में नरमी के बाद सब्जी की खेती करने वाले किसान काफी खुश हैं। मझवारा निवासी किसान वेदप्रकाश, शिव शंकर ने बताया पारा जब 40 पार पहुंच गया था, उस समय सब्जी की खेती को बचाने के लिए हर तीसरे दिन पानी चलाना पड़ रहा था, लेकिन अब मौसम में खेत में बार-बार पानी नहीं चलाना पड़ रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।