रिजल्ट देख खुशी से उछले छात्र-छात्राएं, खूब ली सेल्फी
Bijnor News - सेंट मैरी स्कूल बिजनौर का आईएससी 12वीं और आईसीएसई 10वीं का परीक्षाफल 100 प्रतिशत रहा। छात्रा आन्या मित्तल ने पीसीएम ग्रुप में 99.25 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला टॉप किया। आईसीएसई 10वीं में एकांश सिंह...

सेंट मैरी स्कूल बिजनौर के प्रबंधक फादर शाजू ने बताया की स्कूल का आईएससी 12वीं एवं आईसीएसई 10वीं का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। परीक्षाफल घोषणा के समय विद्यार्थियों सहित उनके माता पिता एवं प्रधानाचार्या सिस्टर रिन्सी, उप प्रधानाचार्या सिस्टर प्रसन्ना और सिस्टर एंजेल भी उपस्थित थे। प्रबंधक फादर शाजू और प्रधानाचार्या ने छात्र-छात्राओं को मिठाई खिलाकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सेंट मैरी स्कूल बिजनौर आईएससी 12वीं की परीक्षा में पीसीएम ग्रुप में छात्रा आन्या मित्तल पुत्री अमित मित्तल ने 99.25 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला टॉप किया है। आराध्य शर्मा पुत्र प्रफुल्ल शर्मा ने 97.75 प्रतिशत एवं अदिति मलिक पुत्री नरदेव मलिक 97.5 प्रतिशत अंक हालिस कर विद्यालय में द्वितीय व तृतीय टॉपर बने।
सैंट मैरीज स्कूल में पीसीबी ग्रुप में भूमिका सिंह ने 98 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल टॉपर बनी। सुहूंना मनाल पुत्री तौहीद उद्दीन ने 96.75 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल में द्वितीय स्थान पर और अदिति बंसल एवं अनन्या सिंह ने संयुक्त रूप से 95.5 प्रतिशत अंक हासिल कर तीसरे स्थान पर रही। सैंट मैरी स्कूल में कॉमर्स ग्रुप में रिद्धि चावला ने 96.75 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल टॉपर बनी तो ओजस्व गोयल ने 96.25 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल में दूसरा स्थान और मिर्जा मोहम्मद अली पुत्र उस्मान बेग ने 91.25 प्रतिशत अंक हासिल कर सैंट मैरी स्कूल में तीसरा स्थान प्राप्त किया। टॉपर एकांश सिंह के स्कूल में भी बंटी मिठाई आईसीएसई 10वीं की परीक्षा में सेंट मैरी स्कूल के 10वीं के एकांश सिंह पुत्र देवेंद्र सिंह 98.6 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय के साथ जिला टॉप किया। दसवीं में कनिका देशवाल पुत्री ओमकार सिंह ने 98.2 के साथ स्कूल में द्वितीय तो वही तन्मय कटारिया पुत्र प्रवीण कटारिया और आदित्य बंसल पुत्र मोहित बंसल संयुक्त रूप से 97.6 प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान पर रहे। ओजस खन्ना 97.4 प्रतिशत अंक के साथ चौथे और तेजस्वी वर्मा 96.8 प्रतिशत के साथ स्कूल में पांचवा स्थान प्राप्त किया। परीक्षा परिणाम देख छात्र-छात्राएं खुशी से झूम उठे। सभी टॉपरो ने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता और गुरुजनों को दिया है। टापरों का कहना है कि उन्होंने नियमित अध्ययन से ही यह मुकाम हासिल किया। आईएससी 12वीं के पीसीएम गु्रप के सैंट मैरी स्कूल के टॉपर छात्र प्रतिशत आन्या मित्तल 99.25 प्रतिशत आराध्या शर्मा 97.75 अदिति मलिक 97.5 ----- आईएससी 12वीं के पीसीबी गु्रप के सैंट मैरी स्कूल के टॉपर छात्र प्रतिशत भूमिका सिंह 98 शहूनाह मनाल 96.75 अदिति बंसल 95.5 अनन्या सिंह 95.5 -------- आईएससी 12वीं के कॉमर्स गु्रप के सैंट मैरी स्कूल के टॉपर छात्र प्रतिशत रिद्धि चावला 96. 75 ओजस्व गोयल 96.25 मिर्जा मोहम्मद अली 91.25 -------------- आईसीएसई 10वीं के सैंट मैरी स्कूल के टॉपर छात्र प्रतिशत एकांश सिंह 98.6 कनिका देशवाल 98.2 तन्मय कटारिया 97.6 आदित्य बंसल 97.6 ओजस खन्ना 97.4 तेजस्वी वर्मा 96. 8 कनिष्का राणा 96.6 दक्ष देशवाल 96.4 अथर्व चौधरी 96.2 आदित्य 96.2 विभव सिंघल 95.8 कार्तिक देशवाल 95.8 प्रखर राज सिंह 95.6 ख्याति जैन 95.6 वेदांत सिंह 95.6
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।