अलग-अलग हादसों में युवती समेत तीन घायल
Saharanpur News - देवबंद स्टेट हाइवे और गांव बाबूपुर नग्ली में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक युवती समेत तीन लोग घायल हो गए। घायलों को सीएचसी ले जाया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया।...

देवबंद स्टेट हाइवे और गांव बाबूपुर नग्ली स्थित भट्ठे के पास दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक युवती समेत तीन लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए सीएचसी पहुंचाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। स्टेट हाईवे स्थित गांव जड़ौदा जट्ट के निकट पेट्रोल पंप के पास देवबंद से रोहनाकलां स्थित बड़कलां अपने परिजन के साथ जा रही बाइक सवार युवती घायल हो गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस के स्टॉफ ईएमटी सचिन कुमार और चालक प्रशांत कुमार ने घायल युवती आरजू (19) पुत्री सन्नी के पैर से अधिक खून बहने से मौके पर ही प्राथमिक उपचार कर उसे सीएचसी में भर्ती कराया।
जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। वहीं दूसरी घटना देवबंद क्षेत्र के गांव बाबूपुर नगली स्थित भट्ठे के पास बाइक के स्लिप होने पर जनपद मुजफ्फरनगर के थाना छपार निवासी विकास (28) और सनी (32) गंभीर घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।