संदिग्ध हालत में लापता हुई महिला, घायलावस्था में मिली
Hapur News - पिलखुवा के अशोक नगर निवासी 30 वर्षीय महिला नेहा नौकरी पर गई थी और संदिग्ध हालत में लापता हो गई। बुधवार को वह एक बैंक के बाहर घायल अवस्था में मिली। परिजनों ने पुलिस को सूचित किया। इलाज के लिए सरकारी...

पिलखुवा। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अशोक नगर निवासी महिला नौकरी से संदिग्ध हालत में लापता हो गई। बुधवार की सुबह घायलवस्था में जवाहर बाजार स्थित एक बैंक के बाहर मिली। स्थानीय लोगों ने परिजन को सूचना दी। परिजन मौके और पुलिस भी पहुंच गई। महिला की गंभीर हालत देखकर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक ने गंभीर हालत देख कर मेरठ के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मोहल्ला अशोक नगर निवासी जगबीर सिंह ने बताया कि 30 वर्षीय पुत्री नेहा की शादी चार साल पूर्व थाना सिंभावली क्षेत्र के एक गांव निवासी सोने के साथ हुई थी।
शादी के बाद अनबन होने के बाद अशोक नगर आकर रहने लगी। पुत्री रिलायंस रोड स्थित एक कंपनी में नौकरी करती है। मंगलवार की सुबह घर से काम करने के लिए गई थी। देर शाम तक घर नहीं आने पर पुत्री को आस पास ढूंढने का काफी प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। जिसके बाद कोतवाली ने गुमशुदगी की तहरीर दी। पुत्री के सिर में धारदार हथियारों से वार किया था। पुत्री के पास से मोबाइल फोन और पर्स गायब है। उन्होंने बताया कि पुत्री के होश आने पर उसने बताया कि कुश ने रास्ते में रोक लिया था ओर अपने साथ लेकर चला गया। उसने जान से मारने की नीयत से गला दबाकर मारपीट की है। जिसके बाद वो गंभीर रूप से घायल करके एक बैंक के बाहर छोड़ कर फरार हो गया था। वर्जन-------------- भाई की तहरीर पर आरोपी कुश के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी कुश को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। आरोपी कुश के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पटनीश कुमार, प्रभारी निरीक्षक, पिलखुवा
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।