जिला विधिवेत्ता संघ चुनाव में दिग्गजों के बीच जबरदस्त मुकाबला
सहरसा में जिला विधिवेत्ता संघ के चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए विनोद कुमार झा और सुदेश कुमार सिंह के बीच कड़ा मुकाबला है। महासचिव पद के लिए पांच उम्मीदवार हैं, जिनमें युवा अधिवक्ता भी शामिल हैं। 52...

सहरसा, विधि संवाददाता। जिला विधिवेत्ता संघ कार्यकारिणी सदस्यों के चुनाव को लेकर दिग्गजों के बीच जबरदस्त मुकाबला है । मुख्य रूप से अध्यक्ष पद के दो दावेदार विनोद कुमार झा एवं सुदेश कुमार सिंह आमने-सामने हैं वहीं महासचिव पद के लिए पांच उम्मीदवार में टक्कर है । जिसमे आदित्य ठाकुर कृष्ण मुरारी प्रसाद प्रभात कुमार सिंह मनोज कुमार सिंह एवं मनोज कुमार सिन्हा है। चुनाव में युवा अधिवक्ताओं की अधिक उम्मीदवारी देखी जा रही है । 1968 में सिविल कोर्ट की स्थापना होने से पूर्व मुवक्किलों को भागलपुर जाना पड़ता था तथा सब डिविजनल कोर्ट मधेपुरा हुआ करता था । उसे समय वकीलों की संख्या बहुत कम थी इसलिए संघ के सीनियर मोस्ट को अध्यक्ष के रूप में मान लिया जाता था तथा अध्यक्ष ही सचिव को मनोनीत करते थे और सचिव अपनी सुविधा अनुसार कार्यकारिणी का गठन कर संघ को चलाते थे ।
वर्ष 2000 में मॉडल रूल को अडॉप्ट किया गया तो चुनाव प्रक्रिया का स्वरूप बदल गया उसके बाद वर्ष 2001 में वोटिंग के द्वारा सचिव का चुनाव हुआ और दो बार वर्तमान अध्यक्ष प्रत्याशी विनोद कुमार झा सचिव बने । उसके बाद वर्ष 2003 में सचिव प्रत्याशी कृष्ण मुरारी प्रसाद सचिव बने । वर्ष 2005 में मॉडल रूल में संशोधन होने के बाद सभी पदों पर वोटिंग के द्वारा चुनाव की प्रक्रिया शुरू की गई । और उसके बाद सचिव उम्मीदवार मनोज कुमार सिंह पहले सचिव बने और उसके बाद मनोज कुमार सिंह वर्ष 2021 तक की अवधि में दो बार अध्यक्ष और तीन बार सचिव पद को संभाले । वही विनोद कुमार झा वर्ष 22/24 में अध्यक्ष बने और कृष्ण मुरारी प्रसाद सचिव हुए । अध्यक्ष पद के दावेदार सुदेश कुमार सिंह वर्ष 2008 के चुनाव में पहली बार सचिव के के पद पर जीत हासिल की और उन्होंने 2021 तक की अवधि में दो बार अध्यक्ष और तीन बार सचिव के रूप में संघ का कार्य भार संभाला । महासचिव पद पर वरीय अधिवक्ता कृष्ण मुरारी प्रसाद ने उम्मीदवारी दी है अन्य चार युवा अधिवक्ता अपना-अपना भाग्य आजमा रहे हैं । संघ के आय व्यय के महत्वपूर्ण एक पद के लिए दो उम्मीदवार हुसैन अहमद एवं मनोज कुमार मैदान में है । हुसैन अहमद वर्ष 22/24 में कोषाध्यक्ष के पद पर जीत हासिल किए थे । सभी 52 उम्मीदवार अपनी अपनी जीत के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।