ग्राहक को लेकर भिड़े दुकानदार, रिपोर्ट दर्ज
Lakhimpur-khiri News - गोला गोकर्णनाथ में अलीगंज बाजार में दो दुकानदारों के बीच मारपीट हुई। प्रमोद वर्मा की दुकान पर ग्राहक के आने के बाद संतोष सोनी ने गाली-गलौज की। विवाद बढ़ने पर संतोष और उनके बेटे सूरज ने प्रमोद और उनके...

गोला गोकर्णनाथ। अलीगंज बाजार में दो दुकानदारों के बीच मारपीट हो गई। कोतवाली इलाके के ग्राम ताजपुर निवासी प्रमोद कुमार वर्मा अलीगंज में ज्वैलर्स की दुकान करते हैं। उसी बाजार में शहर के मोहल्ला ऊंची भूड निवासी संतोष सोनी और उनका बेटा सूरज सोनी की भी ज्वैलरी की दुकान है। बताते हैं कि एक ग्राहक प्रमोद वर्मा की दुकान पर गिरवी रखा सामान छुड़वाने आया था। ग्राहक के जाने के बाद जैसे ही प्रमोद दुकान से बाहर निकले तो संतोष सोनी ने उन्हें रोककर गाली-गलौज शुरू कर दी। आरोप था कि प्रमोद वर्मा उनके ग्राहकों को अपनी दुकान पर बुला रहे हैं।
प्रमोद के विरोध करने पर संतोष और सूरज ने उन पर हमला बोल दिया और प्रमोद के साथ उनके बेटे अभिषेक वर्मा की भी पिटाई कर दी। लाठी-डंडों से किए गए हमले में दोनों को चोटें आई हैं। पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।