Kishanganj Hosts Awareness Programs on National Child Labor Eradication Day राष्ट्रीय बाल श्रम उन्मूलन अभियान के अंतर्गत जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन, Kishanganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsKishanganj Hosts Awareness Programs on National Child Labor Eradication Day

राष्ट्रीय बाल श्रम उन्मूलन अभियान के अंतर्गत जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

किशनगंज में बुधवार को राष्ट्रीय बाल श्रम उन्मूलन के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। उप विकास आयुक्त ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बाल रैली निकाली गई और प्रचार वाहन द्वारा जागरूकता बढ़ाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजThu, 1 May 2025 02:47 AM
share Share
Follow Us on
राष्ट्रीय बाल श्रम उन्मूलन अभियान के अंतर्गत जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

किशनगंज, संवाददाता। बुधवार को उप श्रमायुक्त, मुख्यालय, बिहार के आलोक में राष्ट्रीय बाल श्रम उन्मूलन के अवसर पर विभिन्न जन-जागरूकता कार्यक्रम जिला किशनगंज में चलाया गया। इस कार्यकम में उप विकास आयुक्त, किशनगंज के द्वारा हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर बाल रैली निकालकर जागरूकता अभियान को आगे बढ़ाया गया साथ ही वाहन (टोटो) के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया गया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, किशनगंज, श्रम अधीक्षक, किशनगंज, श्रम प्रर्वतन पदाधिकारी मौजूद थे। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देदश्य राष्ट्रीय बाल श्रम उन्मूलन अर्थात बाल श्रम से मुक्त किशनगंज के बारे में प्रचार-प्रसार के माध्यम से जानकारी प्रदान करते हुए जागरूक कर उन्हें अपने दुकानों / प्रतिष्ठानों में बाल श्रम नहीं कराया जाय, इस संबंध में जागरूक करना था।

बाल श्रम करते हुए पकड़े जाने पर नियोजक को 20 हजार रुपये का जुर्माने का प्रावधान है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।