Saharanpur Railway Advisory Committee Meeting Highlights Key Proposals डिवीजनल रेलवे यूजर्स सलाहकार समिति की पहली बैठक का अंबाला में आयोजन, Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsSaharanpur Railway Advisory Committee Meeting Highlights Key Proposals

डिवीजनल रेलवे यूजर्स सलाहकार समिति की पहली बैठक का अंबाला में आयोजन

Saharanpur News - सहारनपुर में डिवीजनल रेलवे यूजर्स सलाहकार समिति (डीआरयूसीसी) की पहली बैठक आयोजित की गई। इसमें सहारनपुर से अंबाला और निजामुद्दीन के बीच पैसेंजर ट्रेन के संचालन, नए प्लेटफार्मों के निर्माण, स्वचालित...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरThu, 1 May 2025 01:53 AM
share Share
Follow Us on
डिवीजनल रेलवे यूजर्स सलाहकार समिति की पहली बैठक का अंबाला में आयोजन

सहारनपुर बुधवार को डिवीजनल रेलवे यूजर्स सलाहकार समिति (डीआरयूसीसी) की प्रथम बैठक डीआरएम विनोद भाटिया की अध्यक्षता में उनके सभागार, अंबाला कैंट में आयोजित की गई। जिसमें संस्था के चैप्टर चेयरमैन एवं रेलवे यूजर्स सलाहकार समिति के सदस्य अनूप खन्ना ने सहारनपुर से अंबाला और सहारनपुर से निजामुद्दीन के बीच पैसेंजर ट्रेन को दोबारा संचालित कराए जाने, सहारनपुर रेलवे जंक्शन पर दो नए अतिरिक्त प्लेटफार्म का निर्माण कराए जाने, सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म नम्बर 5 व 6 पर स्वचालित सीढ़ियों की व्यवस्था करवाए जाने, गाडी संख्या 14163/14164 संगम एक्सप्रेस को सहारनपुर से चलवाए जाने, रेलवे कालोनी से आईटीसी तक सड़क निर्माण के करवाये जाने, देहरादून बांद्रा एक्सप्रेस ट्रेन न0 19019/19020 (अप-डाउन) में पूर्व की भॉति सहारनपुर स्टेषन से चलवाये जाने सहित करीब 17 सुझाव दिए गए ।

डीआरएम ने समस्याओं का समाधान करवाने और ट्रेन संचालित किए जाने पर विचार करने का आश्वासन दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।