Matric Special Compartment Exams Start from May 2 in Munger मैट्रिक की विशेष व कंपार्टमेंटल परीक्षा कल से, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsMatric Special Compartment Exams Start from May 2 in Munger

मैट्रिक की विशेष व कंपार्टमेंटल परीक्षा कल से

मुंगेर में मैट्रिक की विशेष एवं कंपार्टमेंटल परीक्षा 2 मई से 7 मई तक होगी। परीक्षा केन्द्र जिला स्कूल और उपेन्द्र ट्रेनिंग एकेडमी हैं। प्रशासन ने कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए सभी तैयारियाँ पूरी कर ली...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरThu, 1 May 2025 01:55 AM
share Share
Follow Us on
मैट्रिक की विशेष व कंपार्टमेंटल परीक्षा कल से

मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मैट्रिक(माध्यमिक) की विशेष एवं कंपार्टमेंटल परीक्षा 2 मई से शुरू हो रही है। जो 07 मई तक दोनों पालियों में ली जाएगी। परीक्षा को लेकर मुंगेर जिले में दो परीक्षा केन्द्र क्रमशः जिला स्कूल मुंगेर तथा उपेन्द्र ट्रेनिंग एकेडमी मुंगेर को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। जानकारी देते हुए सदर एसडीओ मुंगेर में बताया कि परीक्षा को लेकर सारी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने को लेकर परीक्षा केन्द्र पर पर्याप्त पुलिस बल तथा दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए हैं। प्रथम पाली की परीक्षा 9.30 से 12.45 तक ली जाएगी। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा 2.00 बजे से 5.15 बजे तक ली जाएगी।

परीक्षा केन्द्र के बाहर 500 गज की दूरी तक धारा 144 लागू कर दिया गया है। साथ ही परीक्षा अवधि तक सभी फोटो स्टेट की दुकानों के साथ इंटरनेट सेवा को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।