Cultural Event in Deoband Qawwali Competition Enthralls Audience गुलाम हबीब पेंटर और सनम वारसी की कव्वाली सुन झूमे श्रोता, Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsCultural Event in Deoband Qawwali Competition Enthralls Audience

गुलाम हबीब पेंटर और सनम वारसी की कव्वाली सुन झूमे श्रोता

Saharanpur News - देवबंद नगर पालिका परिषद द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में मंगलवार रात कव्वाली का महामुकाबला हुआ। प्रसिद्ध कव्वाल गुलाम फरीद पेंटर और महिला कव्वाल सनम वारसी ने शानदार प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरThu, 1 May 2025 01:57 AM
share Share
Follow Us on
गुलाम हबीब पेंटर और सनम वारसी की कव्वाली सुन झूमे श्रोता

देवबंद नगर पालिका परिषद देवबंद के तत्वावधान में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में मंगलवार की रात ‘कव्वाली का महामुकाबला निजी सभागार में आयोजित किया गया। इस दौरान महिला और पुरुष कव्वालों ने देर रात तक कव्वालियां पेश कर देर रात तक श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। मेला पंडाल के बजाए ईदगाह बाईपास रोड स्थित सभागार में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन सुभासपा के राष्ट्रीय महासचिव सुशील गुर्जर ने फीता काटकर किया। मंच का उद्धाटन पालिकाध्यक्ष विपन गर्ग ने नारियल तोडक़र, दीप प्रज्जवलित अंकुर अग्रवाल और शमा रोशन अजय गांधी ने किया। कार्यक्रम में अतिथि, आयोजकों और मौजूद श्रोताओं ने मौन धारण करते हुए पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी।

जिसके उपरांत कव्वाली का महामुकाबला अलीगढ़ से पहुंचे प्रसिद्ध कव्वाल हबीब पेंटर के पोत्र गुलाम फरीद पेंटर ने एक के बाद एक प्रस्तुति दी। श्रोताओं की फरमाइश पर उन्होंने अपने दादा की मशहूर कव्वाली ‘बहुत कठिन है डगर पनघट की, और ऐ मेरी लखते जिगर ए मेरे माहपारे सुनाकर समा बांधा। संभल से पहुंची महिला कव्वाल सनम वारसी ने अपने खास अंदाज में कलाम पेश करते हुए लोगों से जमकर दाद बटोरी। उन्होंने अपनी गजल ‘हम अपने भारत को बटने न देंगे सुनाते हुए लोगों में देशभक्ति से श्रोताओं को सराबोर कर दिया। देर रात तक चले कार्यक्रम की अध्यक्षता उद्यमी अय्यूब बेग ने की। कार्यक्रम संयोजक मोईन सिद्दीकी, आबाद अली शेख और फहीम उस्मानी ने अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। अंत में संरक्षक जीशान नजमी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।